भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च होगा Moto G9 Power, जानें ख़ासियत

हाल ही में भारत में Moto G 5G लॉन्च करने के बाद Motorola अब Moto G9 Power भारत में लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे Moto G9 Power भारत में लांच कर दिया जाएगा. Motorola का दावा है कि Moto G9 Power की बैटरी पावरफुल होगी.

हाल ही में भारत में Moto G 5G लॉन्च करने के बाद Motorola अब Moto G9 Power भारत में लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे Moto G9 Power भारत में लांच कर दिया जाएगा. Motorola का दावा है कि Moto G9 Power की बैटरी पावरफुल होगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
mogo g  1

भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च होगा Moto G9 Power, जानें ख़ासियत( Photo Credit : File Photo)

हाल ही में भारत में Moto G 5G लॉन्च करने के बाद Motorola अब Moto G9 Power भारत में लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे Moto G9 Power भारत में लांच कर दिया जाएगा. Motorola का दावा है कि Moto G9 Power की बैटरी पावरफुल होगी और कैमरा शानदार होगा. पिछले महीने ही Motorola ने Moto G9 Power को यूरोप में लांच किया था, जहां इसकी कीमत 199 यूरो रखी गई है. भारत में इसकी कीमत 17,700 रुपये होती है. बताया जा रहा है कि Motorola इस स्‍मार्टफोन को 10 हज़ार के सेग्मेंट में सेट करने की कोशिश करेगी. 

Advertisment

Moto G9 Power में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है. 4GB रैम और 128 GB की स्टोरेज दी गई है. साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमॉरी बढ़ाई जा सकती है. Moto G9 Power में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का तो दूसरा 2 मेगापिक्सल का होगा. तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट यानी सेल्‍फी कैमरा दिया गया है.

Android 10 पर आधारित Moto G9 Power की बैटरी 6,000mAh की होगी, जिसे 20W का फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलेगा. दावा है कि यह बैटरी 60 घंटे तक का बैकअप दे सकती है. कनेक्टिविटी के लिए Moto G9 Power में USB Type C सहित हेडफ़ोन जैक और वाईफ़ाई, ब्लूटूथ जैसे फ़ीचर्स होंगे.

Source : News Nation Bureau

एमक्यू9 रीपर ड्रोन Motorola Smartphone Motorola मोटोरोला मोटोरोला स्‍मार्टफोन Moto G9 Power
      
Advertisment