Motorola का सबसे पावरफुल और प्रीमियम स्‍मार्टफोन होगा Moto G100, जल्‍द होगी लांचिंग

पिछले साल Motorola ने चीन में Edge S Smartphone को लांच किया था. अब खबर है कि कंपनी इस स्‍मार्टफोन को ग्‍लोबल मार्केट में Moto G100 नाम से लांच करने वाली है. Moto G100 की लांचिंग होती है तो यह मोटो G सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा.

author-image
Sunil Mishra
New Update
moto g100

Motorola का सबसे पावरफुल और प्रीमियम स्‍मार्टफोन होगा Moto G100( Photo Credit : File Photo)

पिछले साल Motorola ने चीन में Edge S Smartphone को लांच किया था. अब खबर है कि कंपनी इस स्‍मार्टफोन को ग्‍लोबल मार्केट में Moto G100 नाम से लांच करने वाली है. Moto G100 की लांचिंग होती है तो यह मोटो G सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा. बताया जा रहा है कि Snapdragon 870 प्रोसेसर पर काम करने वाला यह दुनिया का सबसे पहला स्‍मार्टफोन है. काफी हद तक इस स्‍मार्टफोन की लांचिंग कन्‍फर्म हो चुकी है और बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच के डेटाबेस में भी यह स्‍मार्टफोन लिस्ट हो चुका है. Moto Edge S के मॉनिकर के कन्फर्म होने से पहले फोन का कोडनेम Nio था. Moto G100 के लिए भी गीकबेंच 5 की लिस्टिंग में Nio कोडनेम का ही इस्तेमाल किया गया है.

Advertisment

स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से दमदार परफॉर्मेंस

Moto G100 स्‍मार्टफोन में लगा Snapdragon 870 प्रोसेसर 1.80Hz की बेस फ्रीक्वेंसी वाला है. दावा तो यह भी किया जा रहा है कि यह SoC 3.19Hz की स्पीड तक पहुंच सकता है. इसलिए कहा जा रहा है कि Moto G100 में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 870 का ही इस्‍तेमाल होगा. 

8 GB RAM से होगा लैस

Moto G100 स्‍मार्टफोन में 8 GB RAM के साथ Android 11 OS दिया गया है. सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 957 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2815 अंक मिले हैं. मोटो Edge S के ग्लोबल वर्जन को कंपनी कब तक लॉन्च करेगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, हाल में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में इस स्‍मार्टफोन की इसी महीने लांचिंग हो सकती है. 

Moto Edge S Specifications

स्‍मार्टफोन में 21:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz के रिफ्रश रेट हो सकता है. 6 GB और 8 GB RAM वाले इस स्‍मार्टफोन में 256 GB तक का UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 870 SoC मिलेगा.

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में 16 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप सेल्फी के लिए दिया गया है. इस स्‍मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी.

Source : News Nation Bureau

Moto G100 Motorola Motorola Smartphone Motorola Edge S Global
      
Advertisment