logo-image

लांच हो गया मिड बजट रेंज वाला स्मार्टफोन Moto E6i, जानें कीमत और खासियत

Motorola के मिड बजट रेंज वाले स्‍मार्टफोन Moto E6i को लांच कर दिया गया है. ब्राजील में लांच हुआ Moto E6i स्‍मार्टफोन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे Moto E6 लाइनअप के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर देखा जा रहा है.

Updated on: 13 Feb 2021, 02:30 PM

नई दिल्ली:

Motorola के मिड बजट रेंज वाले स्‍मार्टफोन Moto E6i को लांच कर दिया गया है. ब्राजील में लांच हुआ Moto E6i स्‍मार्टफोन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे Moto E6 लाइनअप के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर देखा जा रहा है. Moto E6i स्‍मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप, 3000 mAH की बैटरी व ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. दो कलर ऑप्शन टाइटेनियम ग्रे और पिंक में Moto E6i स्‍मार्टफोन को पेश किया गया है. Motorola ने पहले भारत में Moto E6s स्मार्टफोन लांच किया था, जिसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई थी. ब्राजील से बाहर Moto E6i स्‍मार्टफोन को कब लांच किया जाएगा, इस बारे में अभी कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. Moto E6i स्‍मार्टफोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. इस स्‍मार्टफोन में 3,000mAH की बैटरी होगी, 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. 

Moto E6i Price
2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाले Moto E6i स्मार्टफोन की कीमत ब्राज़ील में BRL 1,099 (लगभग 15,000 रुपये) रखी गई है. यह स्‍मार्टफोन दो कलर ऑप्शन टाइटैनियम ग्रे और पिंक में खरीद के लिए उपलब्‍ध होंगे. Moto E6i को ब्राज़ील से बाहर ग्‍लोबली कब लांच किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

Moto E6i Specifications
Android 10 Go Edition पर काम करने वाले Moto E6i स्मार्टफोन में 6.1 इंच HD+ (1600×720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मैक्स विज़न डिस्प्ले दिया गया है. इस स्‍मार्टफोन के डिस्प्ले में सेल्फी के लिए वाटरड्रॉप नॉच स्टाइल कटआउट दिया गया है. 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर UNISOC टाइगर SC9863A प्रोसेसर से लैस इस Smartphone में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे Micro SD Card के जरिए बढ़ाया जा सकता है. 

Moto E6i Camera
Moto E6i स्‍मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्‍मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. 

Moto E6i : Battery & Connectivity
Moto E6i स्‍मार्टफोन में 3,000mAH की बैटरी होगी जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, वाई-फाई 2.4 गीगाहर्ट्ज़ दिया गया है. फोन का डायमेंशन 155.6x73x8.5mm(HxWxD) और वजन 160 ग्राम होगा.