Smartphones to be launched in India: जुलाई 2024 में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जो अलग-अलग यूजर की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के फीचर पेश करेंगे. यहां कुछ अपकमिंग मॉडल के नाम दिए गए हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं, लेकिन लॉन्च के बाद. इन फोन में प्रदर्शन, डिस्प्ले क्वालिटी और कैमरा की क्षमताओं में महत्वपूर्ण अपग्रेड होने की उम्मीद है, जो बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के यूजर्स की जरूरत को पूरा करेगा. जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाले कुछ प्रमुख स्मार्टफोनों में एडवांस कैमरा सेटअप और बैटरी तकनीक शामिल किए गए हैं. ये स्मार्टफोन हाई रेजोल्यूशन सेंसर, फास्ट चार्जिंग तकनीक, और AI बेस्ड स्मार्ट फीचर्स से लैस होंगे जो यूजर्स को बेहतरीन फोटोग्राफी और लंबी बैटरी लाइफ का अनुभव प्रदान करेंगे.
इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में iQOO Z9 Turbo,OPPO Find X7,vivo V40,CMF Phone 1, Infinix Hot 40 Pro,Realme GT Neo 6,Samsung Galaxy Z Fold 6 ,OnePlus Ace 3V,Honor Magic 6 Pro और Moto G85 शामिल किए गए हैं. इन स्मार्टफोन में कुछ तो कम बजट के साथ आएंगे, तो वहीं कुछ ज्यादा बजट के फोन होंगे. बता दें कि ये स्मार्टफोन Amazon और Flipkart के अलावा स्टोर से भी खरीदने के लिए मौजूद होंगे. लेकिन खरीदारी करने के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना होगा.
स्मार्टफोन लिस्ट
1 - आईक्यू स्मार्टफोन आपना iQOO Z9 Turbo,iQOO Neo 9,iQOO 12 Pro लॉन्च करने जा रहा है.
2 - ओप्पो की बात करें तो यह OPPO Find X7 Ultra,OPPO Reno12,OPPO Reno12 Pro,POCO F6 Pro को लॉन्च करेगा.
3 - विवो अपने चार फोन vivo V40,vivo S19 Pro,vivo S19,vivo X100 Ultra को लॉन्च कर रहा है.
4 - CMF Phone 1 स्मार्टफोन भी इस महीने लॉन्च किया जाएगा.
5 - Infinix Hot 40 Pro स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जा रहा है.
6 - रियलमी भी मार्केट में अपना Realme GT Neo 6, Realme GT 5 Pro लॉन्च करेगा.
7 - सैमसंग भी Samsung Galaxy M35 और Samsung Galaxy Z Fold 6 5G को लॉन्च करेगा.
8 - OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जाएगा.
9 - हॉनर भी अपना Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है.
10- Moto G85 को भी इसी महीने लॉन्च किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau