logo-image

Month End Mobile Fest : फ्लिपकार्ट पर मेगासेल का फायदा उठाना है तो जल्‍दी करें, अब कुछ ही घंटे बचे

Flipkart के मंथ-एंड मोबाइल्स फेस्ट (Month End Mobile Sale) का आज 31 अगस्‍त को अंतिम दिन है. दो दिन पहले फ्लिपकार्ट पर इस सेल की शुरुआत हुई थी.

Updated on: 30 Aug 2020, 10:45 PM

नई दिल्ली:

Flipkart के मंथ-एंड मोबाइल्स फेस्ट (Month End Mobile Sale) का आज 31 अगस्‍त को अंतिम दिन है. दो दिन पहले फ्लिपकार्ट पर इस सेल की शुरुआत हुई थी. इस सेल के दौरान ग्राहक Apple, Samsung, Realme, Xiaomi और Oppo जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स का लाभ उठा सकेंगे. साथ ही ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर और चुनिंदा फोन के साथ मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान लेने का भी विकल्प मिलेगा.

इस फेस्‍ट में iPhone XR के बेस वेरिएंट को 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ No Cost EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. नए iPhone SE के बेस वेरिएंट की बिक्री 35,999 रुपये में की जा रही है. iPhone 11 सीरीज के फोन HDFC ग्राहक 5,000 रुपये की छूट के साथ खरीद पाएंगे. Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G पर 19,000 रुपये तक की छूट है.

ऑनलाइन भुगतान करने पर Vivo Z1 Pro (रिव्यू) के साथ 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. फेस्‍ट में Xiaomi Redmi 6 (3 जीबी, 64 जीबी) को 6,999 रुपये (एमआरपी 10,499 रुपये) में खरीदा जा सकता है, जबकि Honor 8C स्मार्टफोन को 7,999 रुपये में लिया जा सकता है.

Realme 2 Pro को 8,999 रुपये (एमआरपी 13,990 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा. Xiaomi का Redmi Note 7 Pro खरीदने पर एक्‍सचेंज ऑफर के तहत 1,000 रुपये का अतिरिक्त सामान्य डिस्काउंट मिलेगा. वहीं Samsung Galaxy A50 खरीदने पर एक्‍सचेंज ऑफर के तहत 2,000 रुपये का अतिरिक्त फायदा आपको हो सकता है.

फेस्‍ट में Oppo A5 (4 जीबी, 64 जीबी) 9,990 रुपये (एमआरपी 15,990 रुपये) में तो Redmi Y2 को 7,499 रुपये (एमआरपी 10,499 रुपये) में खरीदा जा सकता है. हाल ही में लॉन्च हुए Motorola One Vision खरीदने पर एक्‍सचेंज ऑफर के तहत 2,000 रुपये का अतिरिक्त फायदा आपको हो सकता है.

Asus 5Z (8 जीबी, 256 जीबी) छूट के बाद 23,999 रुपये (एमआरपी 36,999 रुपये) में तो Asus Max M2 को 7,499 रुपये (एमआरपी 12,999 रुपये) में लिया जा सकता है. Honor 10 Lite स्मार्टफोन 8,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये) और Honor Play स्मार्टफोन 11,999 रुपये (एमआरपी 21,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy S10 सीरीज़ हैंडसेट के साथ 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है. चुनिंदा पेमेंट माध्यमों के साथ No Cost EMI की सुविधा भी मिल रही है. सभी प्रीपेड ऑर्डर के साथ Google Pixel 3a खरीदने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है.