Advertisment

Flipkart पर शुरू हुई Mobila Bonanza सेल, इन शानदार स्‍मार्टफोन पर पाएं भारी डिस्‍काउंट

फ्लिपकार्ट पर सेल का दौर लगातार चल रहा है. एक सेल खत्‍म हो रही है, तो दूसरी शुरू हो जा रही है. आज 7 दिसंबर से चार दिन के लिए फ्लिपकार्ट ने Mobila Bonanza सेल शुरू की है. 10 दिसंबर को सेल खत्‍म हो जाएगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
mobile bonaza

Flipkart पर शुरू हुई Mobila Bonanza सेल, इन स्‍मार्टफोन पर पाएं छूट ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

फ्लिपकार्ट पर सेल का दौर लगातार चल रहा है. एक सेल खत्‍म हो रही है, तो दूसरी शुरू हो जा रही है. आज 7 दिसंबर से चार दिन के लिए फ्लिपकार्ट ने Mobila Bonanza सेल शुरू की है. 10 दिसंबर को सेल खत्‍म हो जाएगी. सेल में बेस्ट सेलर्स स्‍मार्टफोन पर भारी डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. आज हम आपको बताएंगे कि सैमसंग (samsung), एप्‍पल (Apple), पोको (Poco), रियलमी (Realme), रेडमी (Redmi) जैसे स्‍मार्टफोन पर कितनी डिस्‍काउंट दी जा रही है. 

फ्लिपकार्ट के Mobila Bonanza सेल में Realme C11 के 2GB+32GB स्टोरेज वैरिएंट को 8,999 रुपये के बदले 7,499 रुपये में लिया जा सकता है. 5000mAh की बैटरी से लैस इस स्‍मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ फुल स्क्रीन दिया गया है.

सेल में Realme Narzo 20 को 12,999 रुपये के बदले 10,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. Redmi 9i को 10,999 रुपये के बदले 8,999 रुपये में आप खरीद सकते हैं. इस स्‍मार्टफोन में भी ग्राहकों को 5000mAh की बैटरी मिलेगी.

Apple के iPhone SE को 39,990 के बदले 32,999 रुपये में लिया जा सकता है. दूसरी ओर, 2,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर में Vivo V20 को खरीदा जा सकता है. Vivo V20 को 27,990 रुपये के बदले 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. Samsung Galaxy F41 को 19,999 रुपये के बदले 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Poco M2 Pro को 16,999 रुपये के बदले 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. Poco C3 को 9,999 रुपये के बदले 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस सेल की खास बात यह है कि अगर आप HDFC डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान यानी पेमेंट करते हैं तो 1750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट आपको दिया जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

iPhone Realme apple Redmi फ्लिपकार्ट रेडमी FlipKart मोबाइल बोनांजा सेल रियलमी Mobile Bonanza Sale आईफोन Flipkart Mobile Bonanza Sale
Advertisment
Advertisment
Advertisment