Microsoft की खास पेशकश, आपके फोन को बनाएगी हैंड-हेल्ड गेमिंग डिवाइस

लोकप्रिय निंटेंडो गेमिंग स्विच को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया पेटेंट हासिल किया है, जो आपके फोन को हैंड हेल्ड एक्सबॉक्स में तब्दील कर देगी.

लोकप्रिय निंटेंडो गेमिंग स्विच को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया पेटेंट हासिल किया है, जो आपके फोन को हैंड हेल्ड एक्सबॉक्स में तब्दील कर देगी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Microsoft की खास पेशकश, आपके फोन को बनाएगी हैंड-हेल्ड गेमिंग डिवाइस

Microsoft

लोकप्रिय निंटेंडो गेमिंग स्विच को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया पेटेंट हासिल किया है, जो आपके फोन को हैंड हेल्ड एक्सबॉक्स में तब्दील कर देगी. डिजिटल ट्रेंड्स की रविवार देर रात प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, पेटेंट से पता चलता है कि यह 'रिमूवेबल इनपुट मॉड्यूल्स के लिए एक चार्जिग डिवाइस है. जबकि आवेदन में विशेष रूप से एक्स बॉक्स का उल्लेख नहीं किया गया है. कई ड्राइंग फीचर के साथ जाने-पहचाने बटन और सिंबल्स हैं.'

Advertisment

ये भी पढ़ें: LG ने जारी किया 5G ड्युअल स्क्रीन स्मार्टफोन का टीजर, इस महीने होगा लॉन्च

कंट्रोलर के संभावित फीचर्स में बिल्ट इन स्पीकर्स, एक हेडफोन जैक, और वायरलेस हेडफोन्स सपोर्ट शामिल हैं. पेंटेट में डीटेचेबल कंट्रोलर निटेंडो स्विच की तरह ही दिखता है, लेकिन इसे थोड़ा अलग बनाया गया है.

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, प्रोजेक्ट एक्स क्लाउड के अत्याधुनिक वैश्विक गेम-स्ट्रीमिंग प्रौद्योगिकी आपको अपने डिवाइस पर गेम खेलने की आजादी देगी, न कि आप किसी खास डिवाइस से बंधे रहेंगे.

गूगल स्टाडिया की तरह ही यह प्रोजेक्ट एक्सक्लाउड प्लेयर्स को कंसोल और पीसी गेम्स को क्लाउड के माध्यम से अपने क्लाउड पर स्ट्रीम करने में सक्षम बनाएगी.

Microsoft smartphone Mobile Phone gadget news gaming device
Advertisment