Snapdragon 888 प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ लांच हुआ MI 11 स्‍मार्टफोन

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने चीन में Snapdragon 888 प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज डिस्प्ले से लैस MI 11 स्‍मार्टफोन को लांच कर दिया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
mobile

Snapdragon 888 प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ लांच हुआ MI 11( Photo Credit : IANS)

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने चीन में Snapdragon 888 प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज डिस्प्ले से लैस MI 11 स्‍मार्टफोन को लांच कर दिया है. MI 11 के 8 GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (44932.85 रुपये) रखी गई है, वहीं 8 GB + 256 GB वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (48303.66 रुपये) रखी गई है. 128 GB + 256 GB के साथ इसके तीसरे मॉडल को 4,699 युआन के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से 52798.06 रुपये है. बताया जा रहा है कि इसकी बिक्री 1 जनवरी से शुरू होने वाली है.

Advertisment

MI 11 को ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, खाकी वेगन लेदर, पर्पल लेदर छह कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा. MI 11 Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 128 GB रैम और 256 GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन को 6.81 इंच की WQHD (3200 1440 पिक्सल) रेजोल्यूशन AMOLED स्क्रीन, HDR 10+ सपोर्ट, P3 कलर स्पेकट्रू और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस संग पेश किया गया है.

इसमें 1/1.33 इंच के बड़े सेंसर, 7पी लेंस और एफ/1.85 अपर्चर के साथ एक 108एमपी का प्राइमरी रियर कैमरा है और साथ ही 13 मेगापिक्सल का एक वाइड-एंगल लेंस सेंसर भी शामिल है, जो 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है. इन कैमरों से आप 24/30एफपीएस पर 8के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसमें सामने की ओर एक 20एमपी का कैमरा भी है.

सॉफ्टवेयर की जहां तक बात है, तो शाओमी का यह नया मॉडल ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जो एमआईयूआई 12.5 अपडेट से लैस है, जिसमें कई नए तरह के वॉलपेपर और नोटिफिकेशन साउंड शामिल होंगे. डिवाइस में 55 वार्ट वायर्ड चाजिर्ंग, 50 वार्ट वायरलेस चाजिर्ंग और 10 वार्ट रिवर्स वायरलेस चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ 4,600 एमएएच की बैटरी दी गई. 

Source : News Nation Bureau

MI 11 Smartphone Redmi MI 11 Price रेडमी शाओमी Xiaomi MI 11 Specifications
      
Advertisment