logo-image

BIS सर्टिफिकेशन पर लिस्‍ट हुआ Mi 11 Lite स्‍मार्टफोन! भारत में जल्‍द हो सकती है लांचिंग

भारत में Mi 11 Lite जल्द ही लांच किया जा सकता है. इस स्‍मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है. इसका मॉडल नंबर M2101K9AI बताया जा रहा है. Mi 11 Lite को Mi 11 का डाउन वर्जन बताया जा रहा है.

Updated on: 11 Jan 2021, 08:24 PM

नई दिल्ली:

भारत में Mi 11 Lite जल्द ही लांच किया जा सकता है. इस स्‍मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है. इसका मॉडल नंबर M2101K9AI बताया जा रहा है. Mi 11 Lite को Mi 11 का डाउन वर्जन बताया जा रहा है. वियतनाम के एक यूट्यूबर ने पिछले दिनों Mi 11 lite की कीमत और फीचर्स के बारे में बताया था और अब FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इस स्‍मार्टफोन को स्पॉट किया गया है. इससे फोन की खासियत का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है. 

Mi 11 lite स्‍मार्टफोन में 4,150mAh की बैटरी, 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. कनेक्‍टिविटी की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ 5.1 और डुअल-बैंड WiFi भी लिस्ट किया गया है. यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. 

बताया जा रहा है कि Mi 11 Lite स्‍मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट (जो नॉन-5G चिपसेट) लगा हुआ है. इस स्‍मार्टफोन को कुछ मार्केट में 5G वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा. यह भी कहा जा रहा है कि Mi 11 lite में 120Hz LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है. इस महीने के आखिर या फरवरी में Mi 11 Lite लांच किया जा सकता है. वियतनाम में इस स्‍मार्टफोन को मार्च में लांच किया जा सकता है.