सावधान! कई स्मार्टफोन Health App फेसबुक को दे रहे हैं Users के निजी डाटा

रिपोर्ट के मुताबिक ऐप की ओर से इकट्ठा की गई जानकारी में शरीर का वजन, गर्भावस्था की स्थिति, ओव्यूलेशन संबंधी जानकारी और खरीदे गए सामान के बारे में विवरण शामिल हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
सावधान! कई स्मार्टफोन Health App फेसबुक को दे रहे हैं Users के निजी डाटा

सांकेतिक तस्वीर

फेसबुक के डाटा चोरी की खबरें पर लगाम लगती नहीं दिख रही है. अब एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि कई तरह के मोबाइल एप्स फेसबुक को अपने यूजर्स का डाटा दे रहे हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कई स्मार्टफोन एप अपने यूजर्स को जानकारी दिए बिना ही मासिक धर्म और शरीर के वजन जैसी उनकी बेहद निजी जानकारियां फेसबुक को भेज रहे हैं. न्यूजपेपर 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने अपने इंटरनल इन्वेस्टीगेशन के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट में बताया कि विज्ञापनों से जुड़े टूल का उपयोग करके पर्सनल डाटा फेसबुक के साथ साझा किए जा सकता है, भले ही ऐप यूजर फेसबुक का इस्तेमाल करता हो या नहीं.

Advertisment

रिपोर्ट के मुताबिक ऐप की ओर से इकट्ठा की गई जानकारी में शरीर का वजन, गर्भावस्था की स्थिति, ओव्यूलेशन संबंधी जानकारी और खरीदे गए सामान के बारे में विवरण शामिल हैं.

और पढ़ें: 80 करोड़ से ज्यादा डिवाइस पर चल रही Windows 10 : माइक्रोसॉफ्ट

वहीं, फेसबुक ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. फेसबुक की प्रवक्ता निसा अंकलेसरिया ने कहा, 'हम चाहते हैं कि ऐप डेवलपर्स अपने यूजर्स के बारे में हमसे साझा की गई जानकारी को लेकर बिल्कुल स्पष्ट रहें और हम उन्हें संवेदनशील जानकारियां भेजने से मना करते हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम उन आंकड़ों का पता लगाने और उन्हें हटाने के लिए भी कदम उठाते हैं जिन्हें हमारे साथ साझा नहीं किया जाना चाहिए.'

Source : PTI

Mobile health app smartphone Data Health+ App Facebook
      
Advertisment