आपको भी खरीदना है सस्ता स्मार्टफोन, 10 हजार रुपये से कम के ढ़ेरों मिल रहे ऑप्शन

Smartphone Under 10 Thousand Rupees: कई बार यूजर्स को घर की गृहिणी के लिए कुछ मामूली कामों के लिए स्मार्टफोन की जरूरत होती है. तो वहीं ऐसे भी यूजर्स होते हैं जो अपने बच्चों के लिए पढ़ाई के दौरान ही स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Smartphone Under 10 Thousand Rupees

Smartphone Under 10 Thousand Rupees( Photo Credit : Social Media)

Smartphone Under 10 Thousand Rupees: स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत है, इसकी मदद से ना सिर्फ बाहर के काम चुटकियों में निपट जाते हैं बल्कि घरों के कामों में भी स्मार्टफोन काफी मददगार है. कई बार यूजर्स अच्छे स्मार्टफोन पर पैसा खर्च करना चाहते हैं ताकि सुविधाओं पर समझौता ना करने पड़े. वहीं कई बार यूजर्स को घर की गृहिणी के लिए कुछ मामूली कामों के लिए स्मार्टफोन की जरूरत होती है. तो वहीं ऐसे भी यूजर्स होते हैं जो अपने बच्चों के लिए पढ़ाई के दौरान ही स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. ऐसे में स्मार्टफोन पर 30-40 हजार रुपये खर्च करना बेफिजूल का खर्चा है. मार्केट में स्मार्टफोन के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन इन सब में से एक चुनना भी बेहद मुश्किल काम है. ऐसे में इस आर्टिकल में आपकी मदद करेंगे, कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो मार्केट में किफायती होने के साथ लंबा चलने की कसौटी पर भी खरे उतरते हैं.

Advertisment

रियल मी नारजो 50i (realme narzo 50i)
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी रियली मी का भारतीय स्मार्टफोन के बाजार पर अच्छा दबदबा है. भारतीय ग्राहकों को रियल मी के स्मार्टफोन पसंद भी खूब आते हैं, ऐसे में आप रियल मी का स्मार्टफोन ट्राई कर सकते हैं. यह आपके बजट में आसानी से फिट होगा. कीमत की बात करें तो रियल मी नारजो 50i (realme narzo 50i) 10 हजार की कीमत पर आता है वहीं इस स्मार्टफोन (Realme Narzo 50i) को ऑनलाइन खरीदते हैं तो करीब 9 हजार में इसे खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन (realme narzo 50i) मिंट हरे रंग में  4GB RAM+64GB स्टोरेज के साथ आता है.

रेडमी 10A  (Redmi10A)
किफायती स्मार्टफोन की लिस्ट में दूसरा नाम रेडमी का आता है. भारतीय ग्राहक रेडमी के स्मार्टफोन को भी खूब पसंद करते हैं. कीमत की बात करें तो 3GB RAM+32GB स्टोरेज वाले रेडमी 10A  (Redmi10A) को 11 हजार की कीमत में पेश किया गया है. वहीं ऑनलाइन खरीददारी में आप इस वैरिएंट (Redmi10A)को 8500 रुपये की कीमत में पा सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S23 में मिल रहा 200 एमपी कैमरा, अब रिपोर्ट्स का भी दावा

मोटोरोला E7 प्लस (Motorola E7 Plus)
किफायती स्मार्टफोन की लिस्ट में तीसरा नाम मोटोरोला का आता है. मोटोरोला का मोटोरोला E7 प्लस (Motorola E7 Plus) 10 हजार रुपये से कम कीमत पर आता है. ऑनलाइन खरीददारी पर स्मार्टफोन को 9500 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. मोटोरोला के ये स्मार्टफोन मिस्टी ब्लू रंग में पेश किया गया है. 4GB RAM+64GB स्टोरेज वाला वैरिएंट 4जी स्मार्टफोन है.

realme narzo 50i Low rate smartphones under 10000 Redmi 10A low price smartphones online smartphone in budget
      
Advertisment