/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/25/SAMSUNG6-67.jpg)
Samsung Galaxy A7
सैमसंग आज भारत में गैलेक्सी ए7 लाॅन्च हो गया है. 'A7' मीडियम रेंज की कीमत का डिवाइस होगा, जिसकी कीमत 30,000 रुपये से कम होगी. पिछले साल मार्च में Galaxy A7 को लाॅन्च किया था. आज भारत में लाॅन्च होने जा रहा A7(2017) का अपग्रेड वर्जन है. Samsung Galaxy A7 (2018) कई खूबियों से लैस है. फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले फीचर वाले इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. इसके साथ ही लाॅन्च होने जा रहे स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमस ऑडियो टेक्नोलॉजी भी मौजूद है.
Samsung Galaxy A7 तीस हज़ार की कीमत में उपलब्ध होगा. सैमसंग का यह लाॅन्च होने जा रहा ब्रांड न्यू स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.
Bring your pictures to life with the new #GalaxyA7 that comes loaded with Live Focus. Coming to India on 25th September. #ThreesAStory
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) September 24, 2018
Know more: https://t.co/vWQ65NMTB8pic.twitter.com/N3ltSEeiHk
अप्डेट्स-
# ट्रिपल कैमरा से लैस, लाइव फोकस
Get ready to witness a whole new world of Ultra Wide-Angle photography.
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) September 25, 2018
The new #GalaxyA7 with #TripleCamera, Super Pixel and Live Focus is finally here. Know how you can turn pictures into stories: https://t.co/sNq1cMS7U2pic.twitter.com/p79e33S35o
सैमसंग गैलेक्सी A7 के फीचर्स-
6-इंच फुल HD+ (2220 x 1080 पिक्सेल्स), सुपर AMOLED इंफिनिटी डिस्प्ले, 4GB या 6GB रैम, ओक्टा कोरे प्रोसेसर, 64GB और 128GB स्टोरेज
गैलेक्सी ए7 (2018) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5- मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर
ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। हैंडसेट का डाइमेंशन 159.8x76.8x7.5 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है.