महंगे फोन कितने के आते हैं? यही कोई एक.. दो.. पांच लाख! अगर आपका जवाब भी यही है, तो आप गलत है. असल में दुनिया में बने सबसे महंगे फोन की कीमत तो कई करोड़ रुपये है. जी हां.. आज इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के 5 बेशकीमती फोनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत जान कर आप हैरान हो जाएंगे. न सिर्फ इतना, बल्कि इनमें से एक फोन तो इतना महंगा है, जितने में तकरीबन 24 हजार आईफोन 15 आ जाएंगे... यकीन नहीं होता? चलिए बताते हैं...
गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में टेक बाजार में कई फोन हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में है. ये सभी कोई मामूली फोन्स नहीं, बल्कि लिमिटेड एडिशन यानि कुछ ही यूनिट्स वाले फोन हैं. ऐसे में यहां सवाल आता कि आखिर ऐसा क्या खास है इस फोन्स में? चलिए जानें...
फॉल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड
दुनिया काे सबसे महंगे फोन्स की फेहरिस्त में इसका नंबर पहला है. इसका एक्सटीरियर 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड है. वहीं पीछे लगा बड़ा सा रोज डायमंड इसे और कीमती बना देता है, जिसकी कीमत $48.5 मिलियन के आसपास है.
/newsnation/media/post_attachments/e5bceb628c51bc9fe3d973e66d512861b4769833926be513d3c7b51a45c27336.jpg)
आईफोन फोरएस इलाइट गोल्ड
ये इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर है. इसमें 500 डायमेंड्स के साथ 24 कैरेट ठोस सोने का इस्तेमाल किया गया है. वहीं एप्पल का लोगो 53 हीरों को मिलाकर बना हुआ है. इसके साथ ही इस फोन के होम बटन को 7.6 कैरेट के हीरे से तैयार किया गया है. सबकुछ मिलाकर इस फोन की कीमत 77 करोड़ रुपये है.
/newsnation/media/post_attachments/be9d7831c0d957b2350c77a1491de1b09d25cfa4f1d7f278d976a38f1e6b0b74.jpg)
आईफोन 4 डायमंड रोज एडिशन
ये फोन भी काफी ज्यादा मंहगा है. इस फोन में 138 हीरे जड़े हैं, होम बटन को 6.6 कैरेट के डायमंड से तैयार किया गया है. वहीं इससे बनाने में 18 कैरेट के व्हाइट और रोज गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है. कुल मिलाकर इसकी कीमत 66 करोड़ रुपये है.
/newsnation/media/post_attachments/a2e488a18a7dfb1205b4c7d89728fa13741a2b5f64d8cd45d97e10f4672504a7.jpg)
गोल्ड स्ट्राइकर आईफोन 3जीएस सुप्रीम
महंगे फोनों की लिस्ट में शुमार ये भी दुनिया का एक बेहद महंगा फोन है. इसे 22 कैरेट गोल्ड और 136 हीरे के साथ तैयार किया गया है, जिसे फोन के किनारों पर जड़ा गया है. वहीं एप्पल लोगो के लिए 53 हीरे अलग से लगाए गए हैं. कुल मिलाकर इस फोन की कीमत $3.2 मिलियन के आसपास है.
/newsnation/media/post_attachments/cbf667f4b9e584a35d5f7df1a57ca00639a59dddb5c0b5ccea6be9cc9c0fb1bb.jpg)
आईफोन 3जी किंग्स बटन
ये फोन 18 कैरेट के येलो, वाइट और रोज गोल्ड से तैयार किया गया है, जिसमें 138 हीरे जड़े गए हैं. ये फोन काफी ज्यादा बेशकीमत है, जिसकी कीमत $2.5 मिलियन के आसपास है.
/newsnation/media/post_attachments/632aaa3de2a6c5e1577fbb4e53b85568d542680149942f5038583b825adb960c.jpg)
Source : News Nation Bureau