/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/01/lgwing-86.jpg)
10,000 रुपये सस्ता हुआ LG का यूनिक डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)
दक्षिण कोरिया की मशहूर कंपनी एलजी (LG) ने यूनिक डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती की है. पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लांच किया था और अब इसकी कीमतों में 10,000 रुपये की कटौती की है. यह स्मार्टफोन यूनिक डिस्प्ले फीचर यानी रोटेटिंग डिस्प्ले (lg rotating phone) से लैस है. स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 5जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
8 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस इस स्मार्टफोन का एक ही वेरिएंट आता है. अक्टूबर में जब फोन लांच हुआ था, तब इसकी कीमत 69,990 रुपये रखी गई थी. अब कंपनी ने इसकी कीमतों में 10 हजार रुपये की कटौती कर दी है और अब इस स्मार्टफोन को 59,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट Lg.in पर नई कीमत अपडेट कर दी गई है.
स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं, जिनमें से एक डिस्प्ले 90 डिग्री रोटेट हो जाता है. एक डिस्प्ले 6.8 इंच और 1080x2440 पिक्सल रेजोलूशन वाला तो दूसरा डिस्प्ले 3.9 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले 1080x1240 पिक्सल रेजोलूशन के साथ. Qualcomm Snapdragon 765G Processor, 8 GB की RAM और 128 GB स्टोरेज मिलती है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा. फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा. स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करने वाली 4000mAh की बैटरी दी जा रही है.
Source : News Nation Bureau