New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/23/lgstylo7-78.jpg)
LG Stylo 7 का डिजाइन और फीचर लीक, जानें कब लांच होगा स्मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
LG Stylo 7 का डिजाइन और फीचर लीक, जानें कब लांच होगा स्मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)
LG के नए स्मार्टफोन Stylo 7 की जानकारी लीक हो गई है. LG Stylo 7 इस साल मई में लांच हुए LG Stylo 6 का अपडेट वर्जन माना जा रहा है. लीक हुए रेंडर्स में 3.5 एमएम हेडफोन जैक देखा जा सकता है. LG Stylo 6 वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है तो आने वाले LG Stylo 7 स्मार्टफोन में पंच होल डिज़ाइन देने की बात कही जा रही है. LG Stylo 7 में 4 कैमरे होंगे और किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा.
LG Stylo 7 स्मार्टफोन अलग डिज़ाइन के साथ लांच किया जाएगा. रेडर्स से पता चलता है कि किनारे पर बेज़ल बेहद पतले होंगे. फोन का डिस्प्ले फ्लैट होगा और सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल कट आउट होगा. LG Stylo 7 के निचले हिस्से पर बेहद ही पतला बॉर्डर होगा.
LG Stylo 7 साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉल्यूम रॉकर, SIM ट्रे से लैस होगा. फोन में गूगल असिस्टेंट बटन होने की भी बात कही जा रही है. LG Sylo 7 में 6.8 इंच का FHD+ डिस्प्ले हो सकता है. MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस LG Stylo 7 3GB RAM+64GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट के साथ आ सकता है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित होगा.
Source : News Nation Bureau