10,000 रुपये से कम कीमत में LG ने लॉन्च किया W सीरीज का बजट स्मार्टफोन, जानें खासियत

दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने भारतीय बाजार में अपने डब्ल्यू सीरीज के स्मार्टफोन - डब्ल्यू 11, डब्ल्यू 31 और डब्ल्यू 31 प्लस को लॉन्च कर दिया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
lg mobile

10,000 रुपये से कम कीमत में LG ने लॉन्च किया W सीरीज का बजट स्मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)

दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने भारतीय बाजार में अपने डब्ल्यू सीरीज के स्मार्टफोन - डब्ल्यू 11, डब्ल्यू 31 और डब्ल्यू 31 प्लस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ओर से 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले डब्ल्यू 11 की कीमत 9,490 रखी गई है. एलजी डब्ल्यू 31 की कीमत 10,990 रखी गई है, जबकि सबसे अधिक मेमोरी वाले डब्ल्यू 31 प्लस को 11,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Advertisment

एलजी डब्ल्यू 11 को 6.52 इंच, 20:9 स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो, एचडी प्लस फुल विजन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है और साथ ही फोन में सामने की ओर 8एमपी का कैमरा भी है. इसके अलावा, डब्ल्यू 11 में 13 एमपी का रियर कैमरा और 2 एमपी का सुपर वाइड एंगल लेंस भी शामिल है.

यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर प्रोसेसर से संचालित है, जिसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस में 4000 की शक्तिशाली बैटरी है. यी एंड्रॉयड 10 पर काम करता है और साथ ही 4जी एलटीई, 3जी और 2जी को सपोर्ट करता है.

कंपनी की तरफ से पेश डब्ल्यू 31 और 31 प्लस में भी 6.52 इंच, 20:9 स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो, एचडी प्लस फूल विजन डिस्प्ले है. फोन में सामने की तरफ 8 एमपी का कैमरा लगा है और साथ में इसके पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से एक कैमरा 13 एमपी का है, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है और एक 5 एमपी का सुपर वाइड एंगल लेंस भी है.

ये दोनों ही 2 गीगाहर्ट्ज ओक्टा कोर प्रोसेसर से संचालित है. डब्ल्यू 31 को 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसे माइक्रो एसडी के साथ 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं, 31 प्लस को 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इसे भी माइक्रो एसडी के साथ 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

बैटरी भी दोनों में 4000एमएएच की है और ये दोनों ही एंड्रॉयड 10 ओएस पर चलते हैं.

Source : IANS

W 31 W 11 W Series LG Smartphone LG
      
Advertisment