Advertisment

10 हज़ार से भी कम कीमत में LG ने भारत में लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर

दक्षिण कोरियाई स्‍मार्टफोन कंपनी LG ने भारत में 3 नए स्मार्टफोन LG W11, LG W31, और LG W31+ को लांच किया है. बजट रेंज से लेकर मिड-रेंज की कीमत तक के ये स्‍मार्टफोन HD+ डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी से लैस हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
LG

10 हज़ार से भी कम कीमत में LG ने भारत में लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन्स( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

दक्षिण कोरियाई स्‍मार्टफोन कंपनी LG ने भारत में 3 नए स्मार्टफोन LG W11, LG W31, और LG W31+ को लांच किया है. बजट रेंज से लेकर मिड-रेंज की कीमत तक के ये स्‍मार्टफोन HD+ डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी से लैस हैं. इन फोन को ग्राहक मिडनाइट ब्लू कलर में खरीद सकते हैं. इन स्‍मार्टफोन्‍स की बैटरी की क्षमता 4,000mAh बताई जा रही है. आज हम आपको इन स्‍मार्टफोन के फीचर के बारे में बताएंगे.

तीनों स्‍मार्टफोन में 6.52-inch IPS LCD FullVision डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. HD+ रिजॉल्‍यूशन वाले इन स्‍मार्टफोन का अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है, जबकि इनमें Helio P22  प्रोसेसर लगा हुआ है. LG W31 and W31+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. W11 में Dual Camera Setup मौजूद है और इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 13 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर उपलब्‍ध है. तीनों स्‍मार्टफोन्‍स में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट यानी सेल्फी कैमरा मौजूद है.

मेमोरी की बात करें तो LG W11 में 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज क्षमता है और इसकी कीमत 9,490 रुपये है. LG W31 में 3 जीबी रैम और 64 GB स्टोरेज क्षमता है और इसकी कीमत 10,990 रुपये है. LG W31+ में 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज क्षमता है और इसकी कीमत 11,990 रुपये बताई जा रही है.

Source : News Nation Bureau

LG W31 Plus LG W31 LG W11 LG Budget Smartphone LG Smartphone LG स्‍मार्टफोन
Advertisment
Advertisment
Advertisment