/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/12/gadgets-safe-in-the-rain-17.jpg)
gadgets safe in the rain( Photo Credit : Social Media)
How to keep your gadgets safe in the rain? : आजकल बारिश का मौसम है और हमें घर से बाहर निकलने में काफी परेशानी होती है, खासकर तब जब हमारे पास कुछ गैजेट हों. गैजेट्स को सुरक्षित रखना सबसे बड़ा टास्क होे जाता है. हम जहां भी जाते हैं, हमारे पास स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट जैसे कई तरह के गैजेट होते हैं, जो बारिश में भीगने के कारण खराब हो जाते हैं. इन गैजेट की कीमत काफी ज्यादा होती है. अब नुकसान उठाने से बेहतर है कि कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स खरीदें और अपने गैजेट्स को सुरक्षित रखें. तो आइए जानते हैं ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में जो गैजेट्स को सुरक्षित रखते हैं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
बारिश के दौरान अपने गैजेट्स को सुरक्षित रखने के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाए जा सकते हैं.
वॉटरप्रूफ केस का उपयोग करें :
अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स के लिए वॉटरप्रूफ केस खरीदें. ये केस आपके डिवाइस को बारिश और नमी से बचाने में मदद करेंगे.
प्लास्टिक बैग या सिलिका जेल पैकेट्स:
अगर आपके पास वॉटरप्रूफ केस नहीं है, तो अपने गैजेट्स को अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक बैग में रखें.
आप सिलिका जेल पैकेट्स का भी यूज कर सकते हैं, इससे नमी को कंट्रोल किया जा सकता है.
वॉटरप्रूफ बैग का यूज करें:
वॉटरप्रूफ लैपटॉप बैग या रेन कवर का यूज करें ताकि आपके गैजेट्स सुरक्षित रहें.
विशेष रूप से डिजाइन किए गए वॉटरप्रूफ बैग आपके गैजेट्स को बारिश से बचाने के लिए काफी सही होते हैं.
बारिश के मौसम में बाहर कम जाए:
बारिश के दौरान अपने गैजेट्स को लेकर बाहर कम जाएं.
कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर का यूज करें:
अपने स्मार्टफोन और टैबलेट पर वॉटरप्रूफ कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर का यूज करें. यह न केवल बारिश से बचाएगा, बल्कि स्क्रैच और धूल से भी सुरक्षा रखेगा.
गैजेट्स को सुखाकर रखें:
अगर आपके गैजेट्स गीले हो जाएं, तो उन्हें तुरंत सुखाएं. कपड़े या टॉवल से पोंछें और अच्छी तरह से हवा में सूखने दें.
गीले गैजेट्स को चावल के डिब्बे में रखने से भी नमी को सोखने में मदद मिलती है.
प्लास्टिक शीट का उपयोग करें:
लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए प्लास्टिक शीट का यूज कर सकतें है.
वॉटरप्रूफ हेडफोन और स्पीकर्स:
अगर आप बारिश में म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, तो वॉटरप्रूफ हेडफोन और स्पीकर्स का यूज करें.
बैकअप रखें:
अपने जरूरी डेटा का बैकअप रखें. अगर आपके गैजेट्स बारिश में खराब हो जाते हैं, तो डेटा का बैकअप आपको काम आ सकता है.
इन प्रोडक्टो के साथ आप अपने गैजेट्स को बारिश के दौरान सुरक्षित रख सकते हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us