Advertisment

JioTag Air ब्लूटूथ ट्रैकर Find My फीचर को सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च, जाने कीमत

JioTag Air launched in India : JioTag Air को ब्लूटूथ-सपोर्ट ट्रैकर के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 1,499 रुपये है. इस ट्रैकर का यूज Apple यूजर्स भी कर सकते हैं.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
JioTag Air

JioTag Air ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

भारत में JioTag Air को JioTag के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च किया गया है. यह रिलायंस जियो का ब्लूटूथ-सपोर्ट ट्रैकर है. इस डिवाइस के फीचर की बात करें तो यह Apple के फाइंड माई नेटवर्क फीचर के साथ सपोर्ट करता है. पिछले महीने JioFinance ऐप की शुरुआत के बाद यह कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया यह लेटेस्ट प्रोडक्ट है. वहीं iPhone यूज इस डिवाइस से अपनी खोई हुई या चोरी हुई चीजों का पता लगा सकते हैं. JioTag Air भारत में JioMart, Reliance Digital और Amazon India के जरिए 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर.  News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

JioTag Air की कीमत

JioTag Air भारत में JioMart, Reliance Digital और Amazon India के जरिए 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है.  इस डिवाइस को आप तीन कलर ऑप्शनों में खरीद सकते हैं, जिसमें ब्लू, ग्रे और रेड शमिल है. क्रेडयूपीआई, पेटीएम और चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के ज़रिए लेन-देन करते समय खरीदार कैशबैक का भी फायदा उठा सकते हैं.

JioTag Air के फीचर

JioTag Air एक साथ दो ट्रैकिंग ऐप को सपोर्ट करता है. Android पर, इसे JioThings ऐप के साथ यूज किया जा सकता है, जबकि Apple यूजर्स इसे iPhone, iPad और Mac जैसे डिवाइस पर Find My network ऐप के साथ यूज कर सकते हैं . JioThings ऐप को ऐप स्टोर के जरिए Apple के प्लेटफॉर्म पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, JioTag Air के साथ एक बार में केवल एक ऐप का यूज किया जा सकता है.

कौन से मॉडल पर करता है सपोर्ट

यह iOS 14 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले iPhone मॉडल और Android 9 और उसके बाद के फर्मवेयर वाले Android स्मार्टफोन के साथ सपोर्ट करता है. ट्रैकर ब्लूटूथ 5.3 से लैस है और एक इन-बिल्ट स्पीकर के साथ आता है. 

JioTag Air में ब्लूटूथ ट्रैकर

ब्लूटूथ ट्रैकर को Apple के लॉस्ट मोड का भी सपोर्ट मिलता है जो यूजर को खोए हुए डिवाइस के नेटवर्क में मौजूद होने पर पेयर्ड Apple डिवाइस पर अपने आप नोटिफिकेशन प्राप्त करने की सुविधा देता है. यह 12 महीने की बैटरी के साथ आता है, साथ ही रिटेल बॉक्स में JioTag Air के साथ एक औक बैटरी मिलती है.

Source : News Nation Bureau

Launch INDIA Tech jiotag bluetooth tracker JioTag Air price JioTag Air features
Advertisment
Advertisment
Advertisment