Advertisment

त्योहारी सीजन से पहले 'ऑल-राउंडर' ए48 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा Itel

आईटेल त्योहारी सीजन से पहले एचडी वॉटरड्रॉप डिस्प्ले से लैस एक ऑल-राउंडर नया स्मार्टफोन ए48 लॉन्च करने के लिए तैयार है. उद्योग के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि, स्मार्टफोन में डुअल सिक्योरिटी, एआई डुअल कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी डिस्प्ले और शानदार ब

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
itel phones

itel ( Photo Credit : (फोटो-Ians))

Advertisment

आईटेल त्योहारी सीजन से पहले एचडी वॉटरड्रॉप डिस्प्ले से लैस एक ऑल-राउंडर नया स्मार्टफोन ए48 लॉन्च करने के लिए तैयार है. उद्योग के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि, स्मार्टफोन में डुअल सिक्योरिटी, एआई डुअल कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी डिस्प्ले और शानदार बैटरी बैकअप की सुविधा है.

अपने प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण के दृष्टिकोण का परिचय देते हुए आईटेल ने आगामी स्मार्टफोन को अपने ग्राहकों के लिए पैसे के लिए मूल्य को लक्ष्य बनाकर पेश करने की तैयारी की है.

स्मार्टफोन टियर-3 यूजर्स को टारगेट करेगा, जिसमें उनके लिए सभी जरूरतों के लिए ट्रेंडी फीचर्स से भरे एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर पर इसे पेश किया जाएगा.

और पढ़ें: Flipkart की Big Billion Days Sale 16 से 21 अक्टूबर तक

आईटेल ए48 को सभी सामान्य यूजर्स की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, यह वित्तीय लेनदेन, बच्चों के लिए वर्चुअल शिक्षा, मनोरंजन या छोटे पैमाने पर व्यवसाय चलाने के लिए सही पसंद है.

इस साल प्रोडक्ट लॉन्चिंग को लेकर उत्साहित स्मार्टफोन ब्रांड अपने ग्राहकों को नेक्स्ट जेनरेशन के फीचर्स, शानदार किफायती और मूल्य प्रस्ताव के साथ तैयार किए गए मोबाइल और मनोरंजन अनुभव प्रदान करके भारत के लिए तकनीकी इनोवेशन की एक नई लहर लेकर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: MI Sale: 1 रुपये में खरीद सकते है शाओमी का फोन, इस दिन से शुरू होगी सेल

आईटेल स्मार्ट गैजेट्स के साथ, हाल ही में लॉन्च किए गए टेलीविजन पोर्टफोलियो और दो सफल लॉन्च पूरा करने के बाद कंपनी अब अपने एंट्री लेवल यूजर्स के त्योहार को और अधिक खुशनुमा बनाने के लिए एक और फीचर-लोडेड स्मार्टफोन के लिए कमर कस रही है.

Source : IANS

Gadget News In Hindi Itel Smartphone A48 Itel Smartphone Itel festive season New Gadget Launch
Advertisment
Advertisment
Advertisment