New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/25/pc-34-35-46.jpg)
iphone-drop-test( Photo Credit : news nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
is iphone 15 worth it? सोशल मीडिया पर लगातार ये सवाल पूछा जा रहा है, चलिए इसका जवाब बताते हैं...
iphone-drop-test( Photo Credit : news nation)
Is iPhone 15 worth buying? क्या iPhones 15 खरीदना चाहिए? ये सवाल इसलिए क्योंकि आजकल हर जगह, हर वक्त iPhone 15 के चर्चे हैं. चाहे सोशल मीडिया पोस्ट हो या फिर सड़कों पर जगह-जगह लगे होर्डिंग्स. ऐसे में Sam Kohl नाम के एक YouTuber ने इससे जुड़ा बहुत बड़ा खुलासा किया है. इस यूट्यूबर ने iPhone 15 का ड्रॉप टेस्ट किया है, जिसमें इसके बैक ग्लास के क्रैक-प्रोन होने का, यानि बैक ग्लास पैनल टूटने का खतरा बताया है.
दरअसल Apple कंपनी द्वारा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को सिरेमिक शील्ड मटेरियल से तैयार किया गया है. साथ ही इसे काफी हल्का और मजबूत बनाने के लिए ग्रेड 5 टाइटेनियम और एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है. बावजूद इसके YouTuber Sam Kohl और JerryRigEverything द्वारा किए ड्रॉप टेस्ट में कुछ अलग ही कहानी पेश आई है, जिसके मुताबिक iPhone 15 Pro Max का बैक ग्लास पैनल कुछ शर्तों के तहत आसानी से टूट सकता है.
iPhone 15 Durability Test
iPhone 15 Drop Test करने के लिए YouTuber Sam Kohl ने इसे iPhone 14 Pro के विरुद्ध इसका परीक्षण किया. इस American YouTuber ने iPhone 15 Pro और iPhone 14 Pro को बार-बार गिराया. शुरुआती ड्रॉप टेस्ट में दोनों फोन्स पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा, मगर एक दो बार और फोन्स को गिराने पर इनकी हालत खराब होने लगी.
इसके बाद Zack Nelson ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर स्क्रैच टेस्टिंग, हीटिंग टेस्टिंग, सैंडपेपर सहित तमाम तरह की टेस्टिंग की. इसके बाद JerryRigEverything ने डिवाइस पर दबाव डालना शुरू किया और देखते ही देखते कुछ ही सेकंड में फोन के पीछे का शीशा टूट कर चकनाचूर हो गया.
फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स और Apple फैंस iPhone 15 की खरीद को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स इसे शॉकिंग बता रहे हैं, तो कुछ इसे डरावना करार दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau