जल्दी करें! इस स्मार्टफोन पर हो गई है 4,000 तक की कटौती, अब सिर्फ इतनी कीमत

इन स्मार्टफोन की नई कीमत भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट के साथ ही आईक्यूओओ डॉट कॉम पर लागू होगी और जैसे ही ई-कॉमर्स स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू कर देगी, इन फोन को नई कीमत पर खरीदा जा सकेगा.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
smartphonesssss

Smartphone( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

चीनी बीहेम बीबीके समूह के स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यूओओ ने शुक्रवार को भारत में 5-जी क्षमताओं के साथ आने वाले अपने प्रमुख स्मार्टफोन आईक्यूओओ-3 की कीमत में पहली कटौती की घोषणा की. यह स्मार्टफोन अब 4,000 रुपये की छूट के बाद 34,990 रुपये (बेस मॉडल) में मिलेगा. यह डिवाइस तीन वेरिएंट्स में आता है.

Advertisment

इसमें आठ जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटनरल स्टोरेज (4-जी), आठ जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटनरल स्टोरेज (4-जी) और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटनरल स्टोरेज (5-जी) के साथ उपलब्ध है. इन स्मार्टफोन की कीमत जहां पहले क्रमश: 38,990 रुपये, 41,990 रुपये और 46,990 रुपये थी. वहीं अब छूट के बाद इनकी नई कीमत क्रमश: 34,990 रुपये, 37,990 रुपये और 44,990 रुपये है.

ये भी पढ़ें: भारतीय प्रीमियम सेगमेंट में Apple की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी, Samsung बना टॉप ब्रांड

इन स्मार्टफोन की नई कीमत भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट के साथ ही आईक्यूओओ डॉट कॉम पर लागू होगी और जैसे ही ई-कॉमर्स स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू कर देगी, इन फोन को नई कीमत पर खरीदा जा सकेगा.

कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि आईक्यूओओ-3 एंड्रॉएड-11 अपडेट के साथ नियमित सुरक्षा और ओटीए अपडेट (तीन वर्ष तक) की सुविधा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा.

स्मार्टफोन 6.44-इंच सुपर एएमओ-एलईडी डिस्प्ले के साथ एचडीआर 10 प्लस मानक प्रमाणीकरण से लैस है, जो एचडीआर उच्च-गतिशील रेंज वीडियो कंटेट प्लेबैक का भी समर्थन करता है.

कंपनी के अनुसार, डिवाइस में 180 हाट्र्ज सुपर टच रिस्पॉन्स रेट है, जो 120 हाट्र्ज मानक के साथ स्क्रीन टच स्कैन फ्रीक्वेंसी में 50 प्रतिशत तक सुधार कर सकता है.

डिवाइस नवीनतम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से संचालित है और इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो (20एक्स जूम), 13 मेगापिक्सल सुपर वाइड-एंगल कैमरा और दो मेगापिक्सल बोकेह कैमरा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

डिवाइस में 4,440 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि नवीनतम 55 वॉट सुपर फ्लैशचार्ज तकनीक के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में महज 15 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी चार्ज करने की क्षमता भी है.

Gadget News In Hindi iQOO Smartphone smartphone IQOO 3 Smartphone Cheap Mobile smartphones iQOO New Gadget Launch
      
Advertisment