iPhone XS और iPhone XS Max ड्युल सिम के साथ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

एपल (Apple) कंपनी ने बुधवार रात को अपनी आईफोन (iPhone) सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च किए. एपल कंपनी ने इस साल भी 2017 की तरह तीन नए iPhone iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
iPhone XS और  iPhone XS Max ड्युल सिम के साथ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

iPhone XS और iPhone XS Max लॉन्च (फोटो-ट्वविटर)

एपल (Apple) कंपनी ने बुधवार रात को अपनी iPhone सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च किए. एपल कंपनी ने इस साल भी 2017 की तरह तीन नए iPhone iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.

Advertisment

बता दे कि iPhone XS पिछले साल लॉन्च हुए iPhone X का अपग्रेड वर्जन है. वहीं, 6.5 इंच के ओलेड पैनल वाला iPhone XS मैक्स हैंडसेट iPhone Xs का बड़ा वेरिएंट है. इन तीनों हैंडसेट को एपल के लॉन्च इवेंट में एपल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में लॉन्च किया गया. इसके अलावा कंपनी ने एपल के चौथे जेनरेशन एपल वॉच से भी पर्दा उठाया.

नए iPhone में सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये डुअल सिम और डुअल स्टैंडबाय फीचर के साथ आएंगे. हालांकि, दूसरा सिम ई-सिम के तौर पर इस्तेमाल करना होगा. हालांकि, चीन में iPhone Xएक्स मैक्स में दो अलग-अलग सिम के लिए स्लॉट दिए जाएंगे. नई iPhone मॉडल गीगाबिट क्लास एलटीई स्पीड सपोर्ट करते हैं.

और पढ़ेंः एरिक्सन, टी-मोबाइल के बीच 5जी के लिए 3.5 अरब डॉलर का करार

iPhone XS और iPhone XS Max की कीमतः

iPhone XS की कीमत के बारे में बात करें तो यह 999 डॉलर (लगभग 71,800 रुपये) से शुरू होगी. यह दाम 64 GB स्टोरेज वेरिएंट का है. 256 GB वेरिएंट 1,149 डॉलर (लगभग 82,600 रुपये) और 512 GB वेरिएंट 1,349 डॉलर (लगभग 97,000 रुपये) में बेचा जाएगा.

iPhone XS Max की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 79,000 रुपये) है. इस दाम में 64 GB वेरिएंट मिलेगा. मैक्स मॉडल का 256 GB स्टोरेज वेरिएंट 1,249 डॉलर ( लगभग 89,800 रुपये) में बेचा जाएगा. 512 GB वेरिएंट की कीमत 1,449 डॉलर (लगभग 1,04,200 रुपये) है.

भारत में iPhone XS की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है. iPhone XS Max की कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू होगी. दोनों ही मॉडल की प्री-ऑर्डर बुकिंग 14 सिंतबर से शुरू होगी. इन्हें 21 सितंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा. भारत में ये दोनों ही फोन 28 सितंबर से उपलब्ध होंगे. ग्राहक iPhone Xएस और iPhone Xएस मैक्स को स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में खरीद पाएंगे.

और पढ़ें: iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, अगला मॉडल ड्युल सिम के साथ हो सकता है लॉन्च

iPhone XS, iPhone XS Max के फीचरः

iPhone XS Max में 6.5 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले है. इस फोन में भी डिस्प्ले नॉच है. दूसरी तरफ, iPhone XS में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले है. इसका रिजॉल्यूशन 2436x1125 पिक्सल है. इसमें भी डिस्प्ले नॉच है. दोनों ही हैंडसेट एपल के लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर पर चलेंगे. इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है. प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है. 4 कोर वाला जीपीयू है. न्यूरल इंजन भी चिपसेट का हिस्सा है.

दोनों स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो iPhone XS और iPhone XS Max के कैमरे अपग्रेड हो गए हैं. दोनों ही फोन दो रियर कैमरे के साथ आते हैं. iPhone XS में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले है. इसका रिजॉल्यूशन 2436x1125 पिक्सल है. 10एस में एक 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है. यह एफ/1.8 अपर्चर वाला कैमरा है. सेकेंडरी सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है. यह टेलीफोटो कैमरा है. इसका अपर्चर एफ/2.4 है. कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइज़ेशन से लैस हैं. ये बेहतर ट्रू टोन फ्लैश के साथ आते हैं. फ्रंट पैनल पर 7 मेगापिक्सल का आरGB कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर एफ/2.2 है.

iPhone XS और iPhone XS Max की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प होंगे- 64 GB, 256 GB और 512 GB. लॉन्च इवेंट कंपनी ने इन फोन के रैम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन पुरानी रिपोर्ट्स में 4 GB रैम दिए जाने के दावे किए गए हैं. मार्केट में फोन आने के बाद ही इस संबंध में खुलासा हो सकेगा.

और पढ़ेंः iPhone X बना एप्पल का सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला मॉडल

2018 के iPhone रेंज में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले है. इसका रिजॉल्यूशन 2436x1125 पिक्सल है. रेंज के साथ Apple ने टच आईडी की छुट्टी कर दी है. तीनों ही वेरिएंट सेकेंड जेनरेशन फेस आईडी के साथ आते हैं. यानी फोन यूज़र के चेहरे से अनलॉक हो जाएगा. इसमें इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी, प्रॉपराइट्री हार्डवेर और अल्गोरिदम का इस्तेमाल होता है. दोनों ही मिलिट्री ग्रेड मेटेरियल से बनाए गए हैं. ये आईपी 68 रेटिंग से लैस हैं. ये दोनों फोन स्टीरियो साउंड के साथ आते हैं.

Source : News Nation Bureau

iPhone iPhone XS price iPhone XS Max launched iphone xs max iphone xs
      
Advertisment