Advertisment

iPhone XR ने Apple को भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष पर पहुंचाया

इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक, प्रीमियम (35,000 रुपये या अधिक) खंड में एप्पल ने सैमसंग को नेतृत्व स्थिति से पीछे धकेल दिया है और साल 2019 की दूसरी तिमाही में 41.2 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
iPhone XR ने Apple को भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष पर पहुंचाया

iPhone XR (फोटो-IANS)

Advertisment

भारी छूट के ऑफर्स विशेषकर आईफोन एक्सआर पर पर दिए जा रहे छूट का फायदा उठाते हुए इस साल की दूसरी तिमाही में एप्पल दुबारा भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में शीर्ष पर पहुंच गई है और त्योहारी तिमाही के समीप आने के मद्देनजर अपनी स्थिति और मजबूत कर रही है. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक, प्रीमियम (35,000 रुपये या अधिक) खंड में एप्पल ने सैमसंग को नेतृत्व स्थिति से पीछे धकेल दिया है और साल 2019 की दूसरी तिमाही में 41.2 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है. कीमतों में कमी करने और जबरदस्त प्रमोशन गतिविधियों के बाद आईफोन एक्सआर की मांग में तेजी आई.

ये भी पढ़ें: Apple फेसबुक समेत इन मैसेजिंग एप्स पर लगाएगी लगाम

आईडीसी इंडिया के एसोसिएट रिसर्च मैनेजर (क्लाइंट डिवाइसेज) उपासना जोशी ने बुधवार को बताया, 'पिछली तिमाही तक (साल 2019 की पहली तिमाही) एप्पल के पोर्टफोलियो की ज्यादातर बिक्री पुरानी पीढ़ी के मॉडल्स (गैर-एक्स सीरीज) की हो रही थी, जोकि उसकी कुल बिक्री का 70 फीसदी था.'

उन्होंने बताया, 'लेकिन कीमतों में कटौती के साथ ही सबकुछ बदल गया और अब आईफोन एक्सआर की बिक्री कुल बिक्री की 55 फीसदी हो रही है.'

और पढ़ें: Apple ने सबसे तेज iOS 13, शक्तिशाली Mac Pro किया पेश

जोशी ने कहा, 'इसका यही मतलब है कि एप्पल के लिए भारतीय बाजार में स्वीट स्पॉट 750 डॉलर-850 डॉलर का खंड है और कीमतों को लेकर संवेदनशील भारतीय बाजार में उच्च कीमत वाले मॉडल जैसे आईफोन एक्सएस/मैक्स (1,000 डॉलर से अधिक कीमत) इसी प्रकार की मांग पैदा करने में असफल रहे हैं.'

iPhone smartphone apple gadget news iPhone XR
Advertisment
Advertisment
Advertisment