logo-image

iPhone 14 भारत नहीं अमेरिका में बिक रहा सस्ता, इतनी कीमत पर मिल रहा

iPhone 14 Price In India: क्या आप जानते हैं कि जिस  आईफोन 14 के आप दीवाने हुए जा रहे हैं और सोच रहे हैं कि कंपनी ने इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं वसूल रही. वही मॉडल अमेरिका में भारत से सस्ती कीमत पर पेश किया गया है.

Updated on: 16 Sep 2022, 10:16 PM

नई दिल्ली:

iPhone 14 Price In India: आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने हाल ही अपने ग्राहकों को आईफोन 14 का तोहफा पेश किया है. बीते सप्ताह 7 सितम्बर को कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज में  चार मॉडल आईफोन 14 , आईफोन 14  प्लस, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max) पेश किए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस  आईफोन 14 के आप दीवाने हुए जा रहे हैं और सोच रहे हैं कि कंपनी ने इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं वसूल रही. वही मॉडल अमेरिका में भारत से सस्ती कीमत पर पेश किया गया है. जी हां, यकीकन ये बात आपको कुछ हजम नहीं होगी लेकिन ये सच है. आईफोन 14 की कीमत भारत में 79,900 रुपये रखी गई है. वहीं  यही मॉडल अमेरिका में 799 डॉलर यानि 63,800 रुपये में पेश किया गया है. यही नहीं बल्कि बाकि के तीन मॉडल्स पर भी कंपनी ज्यादा पैसा वसूल रही है.

भारत और अमेरिका में बिक रहा अलग- अलग दाम पर
आईफोन 14  प्लस की कीमत भारत में 89,990 रुपये रखी गई है जबकि यही मॉडल अमेरिका में 71,700 रुपये में मिल रहा है. आईफोन 14 प्रो की कीमत भारत में 1,29,900 रुपये रखी गई है जबकि यही मॉडल अमेरिका में 79,700 रुपये में मिल रहा है. आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900 रुपये ली जा रही है जबकि अमेरिका में इसकी कीमत 87,700 रुपये है.

ये भी पढ़ेंः कल लॉन्च हो रहा Realme का धांसू स्मार्टफोन, आकर्षक ऑफर का होगा धमाका

क्या अमेरिका से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है  आईफोन 14
कीमत में इतना फासला होने के बाद आपके दिमाग में भी यही सवाल आ रहा होगा कि क्या भारत में अमेरिका से आईफोन 14 खरीदा जा सकता है. इस सवाल का जवाब है हां, बिल्कुल आप भारत से सस्ती कीमत पर आईफोन 14 खरीद सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको ई सिम का इस्तेमाल करना जरूरी होगा. अमेरिका से खरीदे आईफोन को फिजिकल सिम पर नहीं चलाया जा सकता है. इसलिए कस्टमर केयर पर कॉल कर आप इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी ले सकते हैं.