logo-image

iPhone 6 के बाद iPhone 12 होगा सबसे अधिक बिकने वाला फोन

ताइवानी कैरियर्स ने यह भविष्यवाणी की है कि एप्पल (Apple) का ताजातरीन आईफोन 12 (iPhone 12) इसके आईफोन 6 (iPhone 6) और आईफोन 6 प्लस (iPhone 6+) से भी अधिक बिकेगा.

Updated on: 19 Oct 2020, 05:17 PM

ताइपे:

ताइवानी कैरियर्स ने यह भविष्यवाणी की है कि एप्पल (Apple) का ताजातरीन आईफोन 12 (iPhone 12) इसके आईफोन 6 (iPhone 6) और आईफोन 6 प्लस (iPhone 6+) से भी अधिक बिकेगा. इकोनॉमिक डेली न्यूज के मुताबिक फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन ने एसेम्बली लाइन पर काम करने वाले वर्कर्स के लिए पहले से अधिक बोनस का ऐलान किया है, जिससे कि वे आईफोन 12 (iPhone 12) के डिमांड को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक उत्पादन कर सकें. इसका कारण यह है कि आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के लिए काफी प्री-ऑर्डर आए हैं.

साल 2014 में लॉन्च आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस अपने क्रमश: 4.7 और 5.5 इंच के स्क्रीन के कारण काफी लोकप्रिय रहे थे और एप्पल ने इन दो फोन्स के कुल 13.56 करोड़ यूनिट्स बेचे थे. एप्पल ने अब अपना ताजातरीन आईफोन 12 लॉन्च किया है, जो कि 5जी कनेक्टिविटी से लैस है.

हाल ही में Apple ने iphone 12 सीरिज के iphone 12 mini, iphone 12, iphone 12 pro और iphone 12 pro Max फोन लांच किए हैं. iPhone 12 mini 699 डॉलर (करीब 51,000 रुपये), iPhone 12 यूएस में 799 डॉलर (करीब 58,300 रुपये), iPhone 12 Pro 999 डॉलर (करीब 73,000 रुपये) और iPhone 12 Pro Max 1,099 डॉलर (करीब 80,400 रुपये) में बाजार में उपलब्‍ध है.