Advertisment

13 अक्टूबर को होने वाली लांचिंग से पहले ही iPhone 12 की कीमत और फीचर लीक

Apple ने अपने बहुप्रतीक्षित iPhone 12 सीरिज के आईफोन की लांचिंग तिथि का ऐलान कर दिया है. 13 अक्टूबर को एक स्पेशल इवेंट में iPhone 12 लांच किया जाएगा. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते iPhone 12 की लांचिंग भी वर्चुअल तरीके से होगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
iphone 12

13 अक्टूबर को होने वाली लांचिंग से पहले ही iPhone 12 की कीमत-फीचर लीक( Photo Credit : apple.com)

Advertisment

Apple ने अपने बहुप्रतीक्षित iPhone 12 सीरिज के आईफोन की लांचिंग तिथि का ऐलान कर दिया है. 13 अक्टूबर को एक स्पेशल इवेंट में iPhone 12 लांच किया जाएगा. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते iPhone 12 की लांचिंग भी वर्चुअल तरीके से होगी. दूसरी ओर लांचिंग से पहले ही iphone 12 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में जानकारी लीक हो गई है. चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर iPhone 12 के बारे में जानकारी लीक हुई है. 

13 अक्टूबर की सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) Apple का लॉन्च इवेंट रखा गया है. यूनाइटेड स्टेट के कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित Apple के कॉर्पोरेट हेडक्वॉर्टर Apple Park में आयोजित होने वाले लाइव इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा. बताया जा रहा है कि 13 अक्‍टूबर को Apple iPhone की नई iphone 12 सीरीज में चार आईफोन डेब्‍यू कर सकते हैं. iphone 12 सीरिज के iphone 12 mini, iphone 12, iphone 12 pro और iphone 12 pro Max आईफोन 13 अक्‍टूबर को लांच होने वाले हैं. 

लीक हुई जानकारी के अनुसार, iPhone 12 mini 699 डॉलर (करीब 51,000 रुपये) प्राइस टैग के साथ आएगा. iPhone 12 यूएस में 799 डॉलर (करीब 58,300 रुपये), iPhone 12 Pro 999 डॉलर (करीब 73,000 रुपये) और iPhone 12 Pro Max 1,099 डॉलर (करीब 80,400 रुपये) में बाजार में आ सकता है. 

बताया जा रहा है कि ये चारों आईफोन OLED Super Retina XDR डिस्पले के साथ आएंगे और 5G तकनीक से लैस होंगे. ये आईफोन 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे. iPhone 12 mini स्मार्टफोन 5.4 इंच डिस्पले और ड्यूल रियर कैमरा से लैस होगा और इसमें एक वाइड एंगल और एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलेगा. iPhone 12 का डिस्प्ले 6.1 इंच होगा और इसमें ट्रिपल कैमरा सपोर्ट मिलेगा. 6.7 इंच डिस्पले वाला iPhone 12 Pro Max ट्रिपल कैमरा सेटअप संग मिलेगा.

Source : News Nation Bureau

apple iPhone 12 Launching झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज के मैच की ड्रीम11 टीम iPhone 12 iphone 12 price iPhone 12 Series iPhone 12 Feature
Advertisment
Advertisment
Advertisment