लॉन्च हो गया iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone Pro Max, जानें कीमत और खासियत

कार्यक्रम में iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Max लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा iOS 13 और Apple Watch Series 5 भी लॉन्च हो सकते हैं

कार्यक्रम में iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Max लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा iOS 13 और Apple Watch Series 5 भी लॉन्च हो सकते हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
लॉन्च हो गया iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone Pro Max, जानें कीमत और खासियत

iphone-11-iphone-11-pro-iphone-11-max-will-launch-very-soon-in-america

अमेरिकी टेक्नॉलजी कंपनी Apple का विशेष कार्यक्रम मंगलवार को आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका स्थित कंपनी के मुख्यालय में किया जा रहा है. पिछली बार की तरह इस बार भी Steve Jobs Theatre में यह कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है. Apple के CEO Tim Cook कीनोट भाषण देंगे. उनके भाषण पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई है. इस दौरान Apple iPhone 11 सीरीज को लॉन्च किया गया. इस कार्यक्रम में न केवल आईफोन बल्कि कुछ और भी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए. इस लॉन्च कार्यक्रम पर भारत समेत दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें - J&K के बाद अब भारत की नजरें POK पर, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिया बड़ा बयान 

बता दें कि Apple Event में तीन नए iPhone लॉन्च होंगे. कार्यक्रम के दौरान आईफोन सहित दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए गए. iPhone 11, Apple TV Hardware, Apple Watch Series 5, iOS 13 भी लॉन्च किए गए. iPhone 11 लॉन्च होने से ठीक पहले Apple CEO Tim Cook ने एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने ये तस्वीर Twitter पर शेयर की है. उन्होंने यह तस्वीर iPhone से ली है. वहीं बता दें कि सोशल मीडिया पर Apple Event ट्रेंड कर रहा है. Twitter पर Apple Event ट्रेंड कर रहा है और लोग इससे जुड़े प्रेडिक्शन पोस्ट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को किया बर्खास्त, बताई ये वजह

लेकिन भारत के लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. भारत में iPhone-11 सितंबर 20 को लॉन्च किया जा सकता है. बताया जाता है कि ग्लोबल लॉन्च होने के 10 दिन बाद भारत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि खुशी की बात यह है कि इसकी बिक्री पर कुछ लुभावने ऑफर्स भी मिलेंगे. कार्यक्रम में iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Max लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा iOS 13 और Apple Watch Series 5 भी लॉन्च हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें - ग्लोबल वार्मिंग की मार से खिलाड़ी बेहाल, 'गर्मी से जुड़े नियम' लागू करने का सुझाव

Apple iPhone का लॉन्च इवेंट पहली बार कंपनी ने अपनी स्ट्रैटिजी में बदलाव करते हुए आईफोन लॉन्च इवेंट YouTube पर भी लाइव स्ट्रीम करने का फैसला किया है. इससे पहले तक ये सिर्फ ऐपल डिवाइस या Windows Edge ब्राउजर में दिखाया जाता था. रात के साढे 10 बजे कार्य़क्रम की शुरुआत होगी. स्टीव जॉब्स थियेटर के पास मीडिया का जमावड़ा लग रहा है.

apple stebe jobs iphone11 series Iphone 11 Pricepro Iphone 11 Pricemax
      
Advertisment