Instagram Reels: सोशल मीडिया का आसान प्लेटफॉर्म है इंस्टाग्राम, वीडियो देखने के लिए करना होगा ये काम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय है. करोड़ों यूजर्स इन साइट को इस्तेमाल कर एक दूसरे की फीलिंग शेयर कर रहे हैं. कूकिंग से लेकर फनी वीडियो तक लोग इसपर शेयर कर रहे हैं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
insta

instagram( Photo Credit : file photo)

Instagram Tips: इंस्टाग्राम आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग गाना, वीडियो दबाकर अपलोड कर रहे हैं. लोगों को अपनी क्रिएटिविटी का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. जिन लोगों का सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन या इससे अधिक फॉलोअर्स हैं उनकी लोकप्रियता बहुत अधिक है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पॉपुलर और रोचक तरीका है अपनी क्रिएटिविटी शेयर करने का. यदि आप एक नए बेगिनर हैं और इंस्टाग्राम रील्स पर कुछ आइडियाज चाहते हैं, तो हम आपको नीचे कुछ सुझाव दें रहे हैं, जिसके जरिए आप अधिक से अधिक फॉलोर्स को जोड़ सकते हैं. 

Advertisment

दिनचर्या शेयर करें:

हर दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपने दिन के महत्वपूर्ण और रोचक पलों को शेयर करें. कुछ समय तक लगातार शेयर करने से आपके फॉलर्स की संख्या बढ़ने लगेगी. अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को दिखाएं और लोगों को अपने साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करें.

हैक्स और टिप्स:

 मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के टिप्स दें. आप जब भी इंस्टाग्राम पर कोई रील्स या तस्वीर शेयर करते हैं. तो आपका ध्यान सबसे पहले आपकी क्रिएटिविटी पर जाता है. 

कूकिंग वीडियोज:

इंस्टाग्राम पर आजकल कूकिंग के वीडियोज भी काफी शेयर किए जा रहे हैं. एक स्वादिष्ट रेसिपी को साझा करें और कैमरे में अपनी कुकिंग कौशल दिखाएं.

टूटोरियल्स और हौ-टूज

कुछ विषयों पर सीखने के लिए या कौशल को बढ़ाने के लिए शॉर्ट टूटोरियल्स बनाएं. इसके जरिए भी आप अपने फैंस को इंप्रेश कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आपके फैंस क्या देखना पसंद करते हैं. अगर उन्हें मनोरंजन, खेल, या कूकिंग या फिर लाइफस्टाइल की चीजें पसंद हैं तो आप इससे जुड़े वीडियो या फोटोज ही शेयर करें. 

फैशन शोकेस:

अपने स्टाइल को दिखाएं और फैशन टिप्स साझा करें. कई बार लोग फैशन करना तो चाहते हैं, लेकिन सही जानकारी नहीं होने की वजह से वह नहीं कर पाते हैं. आप जब भी स्टाइल या फैशन से जुड़े कोई वीडियो शेयर कर रहे हैं तो उसे स्टेप बाइ स्टेप समझाए, ताकि सामने वाला भी उसे आसानी से फॉलो करें. 

दुनिया भर में यात्रा:

अगर आपके पास फोटो या वीडियोज़ हैं, तो अपनी यात्रा की कहानी साझा करें. इससे भी लोग काफी प्रभावित होते हैं. यात्रा की फोटोज या वीडियो देखकर उत्साहित होते हैं. 

हंसी-मजाक:

छोटे कॉमेडी स्किट्स या फनी स्केचेस बनाएं.

कला और क्राफ्ट:

आपकी रचनात्मकता को दिखाने के लिए कला और क्राफ्ट वीडियोज़ बनाएं. उसे स्टेप में समझाए ताकि लोग भी उसका फॉओलो कर सके.

चैलेंजेस:

इंस्टाग्राम चैलेंजेस में शामिल हों और अपने फॉलोअर्स से प्रतिस्पर्धा करें. इन आइडियाज़ से आप अपने इंस्टाग्राम रील्स को रूचिकर बना सकते हैं और नए फॉलोअर्स को प्राप्त कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Instagram Social Media Instagram Reels Social Media Sensation Social Media App
      
Advertisment