एमएलसी 2025: एमआई से हार के बाद प्लेऑफ से बाहर नाइट राइडर्स
पेट और बाजुओं को मजबूती तो तनाव की छुट्टी करता है 'काकासन', जानें सही विधि
बिहार के डीजीपी विनय कुमार का दावा, 'गोपाल खेमका की हत्या के पीछे का सच जल्द आएगा सामने'
PM Modi in Brazil: ब्राजील में पीएम मोदी का 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर हुआ स्वागत, 'भारत माता की जय' के लगे नारे
वासुदेव द्वादशी: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का विशेष दिन, जानें पूजा की विधि
एलन मस्क ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को झटका, नए राजनीतिक दल का किया ऐलान
IND vs ENG Weather: भारत की जीत पर लगा ग्रहण, बारिश फेरेगी टीम इंडिया के अरमानों पर पानी?
आषाढ़ी एकादशी की प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, भगवान विट्ठल से सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद
Breaking News: 90 साल के हुए दलाई लामा, धर्मशाला में मनाया जा रहा है जन्मोत्सव, अमेरिका ने दी शुभकामनाएं

Instagram पर ज्यादा चलेगी इस तरह की Reels... खुद CEO ने बताया!

इंस्टाग्राम पर कौन सी रील्स ज्यादा चलेगी, खुद CEO बता रहे हैं! क्या आपने कभी सोचा है, इंस्टाग्राम आपको वही क्यों दिखाता है जो आपको पसंद है? अगर आप फिलमची हैं तो आपको फिल्मों से जुड़े पोस्ट दिखेंगे, अगर आपका फैशन में इंटरेस्ट है तो तरह-तरह के ड्रेसिंग स्टाइल आपकी फीड में नजर आएंगे, लेकिन ऐसा क्यों?...

इंस्टाग्राम पर कौन सी रील्स ज्यादा चलेगी, खुद CEO बता रहे हैं! क्या आपने कभी सोचा है, इंस्टाग्राम आपको वही क्यों दिखाता है जो आपको पसंद है? अगर आप फिलमची हैं तो आपको फिल्मों से जुड़े पोस्ट दिखेंगे, अगर आपका फैशन में इंटरेस्ट है तो तरह-तरह के ड्रेसिंग स्टाइल आपकी फीड में नजर आएंगे, लेकिन ऐसा क्यों?...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
PC            14

इंस्टाग्राम रील्स( Photo Credit : File Photo)

इंस्टाग्राम पर कौन सी रील्स ज्यादा चलेगी, खुद CEO बता रहे हैं! क्या आपने कभी सोचा है, इंस्टाग्राम आपको वही क्यों दिखाता है जो आपको पसंद है? अगर आप फिलमची हैं तो आपको फिल्मों से जुड़े पोस्ट दिखेंगे, अगर आपका फैशन में इंटरेस्ट है तो तरह-तरह के ड्रेसिंग स्टाइल आपकी फीड में नजर आएंगे, लेकिन ऐसा क्यों?... इसका जवाब खुद इंस्टाग्राम के CEO साहब एडम मोसेरी दे रहे हैं. बता दें कि CEO एडम मोसेरी ने हाल ही में इंस्टा की एल्गोरिदम को समझाने वाली एक वीडियो शेयर की है, आइये देखते हैं कि उन्होंने क्या कुछ बताया है...

Advertisment

एडम मोसेरी ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम दरअसल हमारे ऑनलाइन बिहेवियर के हिसाब से एल्गोरिदम्स तैयार करता है, यानि हम कब क्या देखते हैं, क्या रीड करते हैं, हम क्या सर्च करते हैं इंस्टाग्राम के पास ये सभी जानकारी होती है. इसी के हिसाब से वो हमें कंटेंट प्रोवाइड करवाता है. मुख्यतः इंस्टाग्राम तीन चीजों के इस्तेमाल से एल्गोरिदम सेट करता है, जो हैं...

  1. कौन सी स्टोरीज़ देख रहे हैं.  
  2. कैसी स्टोरीज़ पर आप रिप्लाई कर रहे हैं
  3. कैसी स्टोरीज़ पर रिएक्ट कर रहे हैं. 

 तो फिर फेवरेट रील्स हमें कैसे दिखती है?

कभी नोटिस किया है कि आपकी फीड में रैंडम अकाउंट की रील्स ज्यादा नजर आती है, बजाए के उनकी जिन्हें आप फॉलो करते हैं, इसके पीछे भी इंस्टाग्राम का ही कमाल है. होता यूं है कि कंपनी रील का रिकॉर्ड भी चार पॉइंट के आधार पर ही तय करता है. आइये जानते हैं कौन-कौन से...

  1. हम किस तरह की रील्स ज्यादा देख रहे हैं.  
  2. किस तरह की रील्स को शेयर कर रहे हैं.  
  3. किस रील्स के ऑडियो पेज को ओपन कर देख रहे हैं  
  4. किस तरह की रील्स को सेव कर रहे हैं. 

ऐसे में इंस्टाग्राम के CEO साहब एडम मोसेरी के इस वीडियो की समरी ये है कि इंस्टाग्राम ऐप की नजर आपकी हर हरकत पर है, वो आपकी हर एक्टिविटी को स्टडी कर रहा है. सारी कैलकुलेशन के बाद कहीं जाकर आपको आपका मनपसंद कंटेंट दे रहा है. 

Source : News Nation Bureau

Instagram Reels Instagram Stories Instagram rank Reels How does Instagram rank Stories? How are reels ranked? instagram reels viral hack how to viral instagram reels in hindi instagram reels viral website instagram reels viral hashtag how to viral reels o
      
Advertisment