Advertisment

त्योहारी सीजन में घरेलू सामान खरीदना चाहते हैं तो यहां मिल रही भारी छूट

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने लोकप्रिय मॉडलों पर 40 हजार रुपये से एक लाख एक हजार 200 रुपये तक की छूट और अन्य लाभ दे रही है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
त्योहारी सीजन में घरेलू सामान खरीदना चाहते हैं तो यहां मिल रही भारी छूट

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

विभिन्न कंपनियों की ओर से त्योहारी सीजन में आकर्षक ऑफर के साथ ही छूट प्रदान करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बार खरीददारों को और अधिक खुशी होगी, क्योंकि खुदरा विक्रेताओं द्वारा विभिन्न वस्तुओं पर काफी छूट दी जा रही है. पुराने स्टॉक को निकालने के लिए दी जा रही यह छूट बरतन और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं से लेकर सभी तरह के सामानों पर मिल रही है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- अमेरिका दौरा भारत को वैश्विक नायक के रूप में करेगा पेश 

पिछले दो दशकों में सबसे खराब बिक्री मंदी का सामना कर रहीं वाहन निमार्ता कंपनियों ने खरीदारों को लुभाने के लिए भारी छूट और अन्य ऑफर दिए हैं. सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने लोकप्रिय मॉडलों पर 40 हजार रुपये से एक लाख एक हजार 200 रुपये तक की छूट और अन्य लाभ दे रही है. होंडा, निसान, हुंडई और रेनो जैसी अन्य कंपनियां भी मंदी को मात देने और प्रतिस्पर्धा के तौर पर कई ऑफर पेश कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- न हाथ मिले न दिल, हरियाणा में कांग्रेस की दूर जाती मंजिल...

ऑफलाइन रिटेलर्स जहां 10 से 30 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं, वहीं अमेजन जैसे ऑनलाइन रिटेलर्स 10 से 80 फीसदी तक की छूट प्रदान कर रहे हैं.दिल्ली स्थित कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मंदी के मद्देनजर पिछले साल की तुलना में इस साल छूट कहीं अधिक है. खंडेलवाल ने कहा, "पिछले साल छूट औसतन पांच से 10 फीसदी तक थी, जबकि इस साल यह 10 से 30 फीसदी तक दी जा रही है."

यह भी पढ़ें- GST Council: होटल-वाहन उद्योग को जीएसटी में राहत, इन सेक्टरों को हाथ लगी निराशा 

ब्रांड रणनीतिकार हरीश बिजूर ने कहा, "बाजार में लंबे समय तक धूम थी, क्योंकि खपत बढ़ रही थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए निर्माताओं ने बड़ी मात्रा में माल पैदा कर दिया, जो मंदी के कारण अटक गया. इस स्टॉक को निकालने के लिए भारी छूट प्रदान करना ही सबसे अच्छा तरीका है."

domestic goods festival seasion Deepawali gadgets Festival
Advertisment
Advertisment
Advertisment