नया स्‍मार्टफोन लिया है तो ये 4 Settings जरूर बदल लें, फायदे में रहेंगे

अगर आपने नया स्‍मार्टफोन लिया है तो आपको कुछ बातें जानना बहुत जरूरी है. नया फोन लेने पर हम उसे अपने हिसाब से Customize करते हैं. स्क्रीन गार्ड लगवातते हैं ताकि डिस्‍प्‍ले प्रभावित न हो.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Smartphone

नया स्‍मार्टफोन लिया है तो ये 4 Setting जरूर बदल लें, फायदे में रहेंगे( Photo Credit : File Photo)

अगर आपने नया स्‍मार्टफोन लिया है तो आपको कुछ बातें जानना बहुत जरूरी है. नया फोन लेने पर हम उसे अपने हिसाब से Customize करते हैं. स्क्रीन गार्ड लगवातते हैं ताकि डिस्‍प्‍ले प्रभावित न हो. डिस्‍प्‍ले के अलावा हमें जिन चीजों को कस्‍टोमाइज करने की जरूरत होती है, वो है सिक्‍योरिटी. सेटिंग में जाकर आप सिक्‍योरिटी को अपने हिसाब से कस्‍टोमाइज कर सकते हैं. Settings में जाकर आपको किन बातों का ध्‍यान रखना है, वो आज हम आपको बताएंगे, ताकि आपका काम आसान हो सके.

Advertisment

Security : किसी भी फोन या स्‍मार्टफोन के लिए Security फीचर सबसे महत्‍वपूर्ण है. नाम के अनुसार, यह फोन और तमाम ऐसी जानकारियों की सुरक्षा करता है, जो दूसरों के जानने योग्‍य नहीं होती. फोन में सिक्‍योरिटी फीचर इनेबल होने पर आप बैंक डिटेल, क्रेडिट कार्ड और अपनी तमाम जानकारियां सुरक्षित रख सकते हैं. सिक्‍योरिटी फीचर में फिंगर प्रिंट, पासवर्ड, पैटर्न लॉक और फेस रिकॉग्नाइजेशन जैसे तरीके हैं, जिनका आपके यूज करना चाहिए. 

Device Manager : नया स्‍मार्टफोन आपने लिया है तो जरूरी है कि आप डिवाइस मैनेजर ऐप डाउनलोड कर लें. एंड्रॉयड फोन में डिवाइस मैनेजर ऐप का होना इसलिए जरूरी है कि फोन खो जाने पर इससे लोकेशन का पता चल जाता है. इसके अलावा रिंग करने के साथ ही उसे लॉक करने की भी सुविधा होती है. 

Customize Wallpaper : फोन खरीदने के बाद अपना होम स्‍क्रीन Customize कर लें. इनमें अपनी सुविधानुसार वॉलपेपर, कलर, आइकन्स को सेट कर लें. जिस ऐप को आप बार-बार यूज करते हैं, उसे सेटिंग में जाकर होम स्क्रीन पर सेट कर लें.

Widget : नए स्‍मार्टफोन में कुछ Widget पहले से इंस्‍टॉल होते हैं तो कुछ आपको इंस्‍टॉल करने होते हैं. Apps और Widget बहुत अधिक बैटरी कंज्‍यूम करते हैं, लिहाजा जो विजिट आपके मतलब का नहीं है, उसे रिमूव कर दें और जरूरत का Widget ही स्‍मार्टफोन में रखें.

Source : News Nation Bureau

smartphone Widget Security Device Manager Settings Customize स्‍मार्टफोन
      
Advertisment