Advertisment

स्‍मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो जान लें ये टॉप 5 डील, फ्लिपकार्ट और अमेजन में से कौन है फायदे का सौदा

फेस्‍टिव सीजन को भुनाने के लिए फ्लिपकार्ट ने 16 अक्‍टूबर से द बिग बिलियन डेज शुरू कर दिया है तो अमेजन 17 अक्‍टूबर यानी कल से द ग्रेट इंडियन फेस्‍टिव सेल शुरू करने जा रहा है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
3

स्‍मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो जान लें ये टॉप 5 डील( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

फेस्‍टिव सीजन को भुनाने के लिए फ्लिपकार्ट ने 16 अक्‍टूबर से द बिग बिलियन डेज शुरू कर दिया है तो अमेजन 17 अक्‍टूबर यानी कल से द ग्रेट इंडियन फेस्‍टिव सेल शुरू करने जा रहा है. दोनों कंपनियों ने अपने प्राइम मेंबर के लिए सेल शुरू होने से एक दिन पहले से ही सेल की सुविधा दे दी है. फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों कंपनियों के सेल में आपको कई चीजें किफायती दामों पर मिल रही है. सबसे खास आकर्षण स्‍मार्टफोन पर मिल रही छूट है. दोनों कंपनियों के सेल में स्‍मार्टफोन पर भारी डिस्‍काउंट की घोषणा की गई है. Samsung से लेकर Poco तक, कई कंपनियों के हैंडसेट्स पर दोनों ई-कॉमर्स कंपनियां बढ़िया ऑफर दे रही हैं. हम आपको बताते हैं दोनों सेल में किसमें है टॉप 5 स्मार्टफोन डील.

Flipkart पर ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन्स ऑफर

  1. Samsung Galaxy S20+ स्मार्टफोन डिस्काउंट के बाद आप 77,999 रुपये में खरीद सकते हैं. सेल से पहले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 83,000 रुपये थी. 
  2. Samsung Galaxy S20 आप 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 
  3. Poco M2 Pro को 16,999 रुपये के बदले 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर में इस फोन को खरीदने पर 13,350 रुपये तक का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिल सकता है.
  4. 10,999 रुपये की कीमत वाले Realme C12 को फ्लिपकार्ट के सेल में 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 
  5. फ्लिपकार्ट के सेल में Samsung Galaxy Note 10+ को 54,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. 

Amazon पर ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन्स ऑफर

  1. iPhone 11 सिर्फ 47,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा.
  2. OnePlus 8 series पर 5000 रुपये तक की छूट मिलेगी.
  3. सैमसंग के flagship smartphones पर 34 हजार रुपये तक की छूट.
  4. Samsung Galaxy M51 6500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर मिलेगा.
  5. Oppo स्मार्टफोन्स पर 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई और 23000 रुपये तक का डिस्काउंट.

Source : News Nation Bureau

द ग्रेट इंडियन फेस्‍टिवल FlipKart अमेजन फ्लिपकार्ट Smartphone Deals The Big Billion Days The great Indian Festival Amazon द बिग बिलियन डेज
Advertisment
Advertisment
Advertisment