logo-image

Huawei ने लांच किया Mate X2 फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर

Huawei ने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Mate X2 को लॉन्च कर दिया है. हुवावे के सबसे पावरफुल प्रोसेसर, Leica कैमरा सेटअप और हाई-रिफ्रेश रेट के साथ लांच हुए इस फोन का डिजाइन Mate Xs से अलग है.

Updated on: 23 Feb 2021, 12:42 PM

नई दिल्ली:

Huawei Mate X2 Smartphone : Huawei ने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) Mate X2 को लॉन्च कर दिया है. हुवावे के सबसे पावरफुल प्रोसेसर (Powerfull Processor), Leica कैमरा सेटअप और हाई-रिफ्रेश रेट (High Refresh Rate) के साथ लांच हुए इस फोन का डिजाइन Huawei Mate Xs से अलग है. दो डिस्‍प्‍ले के साथ लांच हुए Mate X2 फोन के इनर डिस्प्ले में नॉच या पंच-होल नहीं मिलता. फोन के बेस मॉडल (Base Model) की कीमत 2785 डॉलर (करीब 2,01,700 रुपये) और 512जीबी वेरियंट की कीमत 2940 डॉलर (करीब करीब 2,12,925 रुपये) बताई जा रही है. 25 फरवरी से चीन (China) में इस स्‍मार्टफोन (Smartphone) की सेल शुरू हो रही है. आज हम आपको इस स्‍मार्टफोन के डिटेल (Smartphone Details) के बारे में जानकारी देंगे. 

Huawei Mate X2 के स्पेसिफिकेशन
Huawei Mate X2 Smartphone में 2700x1160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.45 इंच का OLED एक्सटर्नल डिस्प्ले (External Display) होगा, जिसका रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) 90Hz होगा. इसका डिस्‍प्‍ले 2480x2200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ होगा. डिस्प्ले के ऊपर पिल-शेप पंच होल दिया गया है, जिसमें दो सेल्फी कैमरे लगे हैं. अनफोल्ड होने पर फोन 8 इंच का हो जाता है. 8 GB RAM और 512 GB स्‍टोरेज वैरिएंट (Storage Varriant) वाले स्‍मार्टफोन में Kirin 9000 प्रोसेसर दिया गया है.

Huawei Mate X2 Camera

कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है. 10x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम (Digital Zoom) के अलावा 2.5cm सुपर मैक्रो मोड (Super Macro Mode) दिया गया है. फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (Front Camera) होगा. फोन के फोल्ड होने पर रियर कैमरा (Rear Camera) का इस्तेमाल सेल्फी कैमरे (Selfie Camera) की तरह किया जा सकेगा. 

Huawei Mate X2 में 4500mAh की बैटरी 55 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. इसमें वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट (Wireless Charging Support) नहीं है. ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) की बात करें तो यह फोन Android 10 Out of the box पर बेस्ड EMUI 11 पर काम करता है. इस ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) को Harmony OS से अप्रैल में अपडेट करेगी.