Advertisment

Huawei 27 नवंबर को करेगी मेट 20 प्रो लांच, ये होगा खास

चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई अपने प्रीमियम मेट 20 प्रो को भारतीय बाजार में 27 नवंबर को लांच करेगी, जो 5जी रेडी 7 एनएम किरिन 980 चिपसेट से संचालिता है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Huawei ने 2018 में 4 करोड़ ग्रामीणों को नेटवर्क कवरेज दिया

Huawei 27 नवंबर को करेगी मेट 20 प्रो लांच (सांकेतिक चित्र)

Advertisment

चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई अपने प्रीमियम मेट 20 प्रो को भारतीय बाजार में 27 नवंबर को लांच करेगी, जो 5जी रेडी 7 एनएम किरिन 980 चिपसेट से संचालिता है. उद्योग सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस स्मार्टफोन को पिछले महीने लंदन में लांच किया गया था, जिसकी कीमत 6 जीबी वेरिएंट की 1,049 यूरोज (करीब 89,155 रुपये) है. यह पहली बार होगा कि कंपनी अपनी मेट सीरीज को भारतीय बाजार में उतारेगी.

कंपनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह वायरलेस चार्जिग क्षमता से लैस मेट 20 प्रो को भारतीय बाजार में लांच करेगी.

मेट 20 प्रो में लेसिया ब्रांड का ट्रिपल कैमरा पीछे लगा है, जिसमें एक 40 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, एक 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस लगा है. साथ ही सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का अगला कैमरा भी है.

और पढ़ें: अमेरिका को पछाड़ स्मार्टफोन का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बना भारत : रिसर्च

यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसमें 4,200 एमएएच की बैटरी लगी है.

मेट 20 प्रो हुआवेई के ईएमयूआई ओएस पर चलता है, जो एंड्रायड 9.0 पाई पर आधारित है।

Source : IANS

INDIA gadget news mate 20 pro Huawei
Advertisment
Advertisment
Advertisment