/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/25/hp-22.jpg)
एचपी ने फुल-कलर 3डी प्रिंटर लांच किया (फोटो-IANS)
भारत में अपने 3डी प्रिंटिंग पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए, एचपी इंक. ने गुरुवार को उद्योग का पहला 3डी प्रिंटर लांच किया, जो छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमबी) और स्टार्टअप्स को किफायती कार्यात्मक पुर्जो को फुल कलर, काले या सफेद में उत्पादित करने में मदद करेगा. एचपी जेट फ्यूजन 540 (मोनोक्रोम) और 580 (कलर) 3डी प्रिंटर्स क्रमश: 1 करोड़ रुपये और 1.5 करोड़ रुपये में उपलब्ध होंगे.
कंपनी फिलहाल इनका आर्डर ले रही है और एचपी जेट फ्यूजन 500 सीरीज अप्रैल से मिलने लगेगा. एचपी एशिया पेशिफिक और जापान के 3डी प्रिंटिंग और डिजिटल विनिर्माण के प्रमुख रॉब मेसारोज ने कहा, 'एचपी एशिया के 6,000 अरब डॉलर के विनिर्माण उद्योग में बदलाव के लिए प्रतिबद्ध है.'
उन्होंने कहा, 'हम किफायती, फुल-कलर 3डी प्लेटफार्म के साथ सबसे उन्नत 3डी प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी को व्यापक ग्राहक वर्ग तक पहुंचाने के लिए सुलभ बना रहे हैं जो कार्यात्मक भागों का उत्पादन कर सकते हैं - चाहे वे किसी भी उद्योग के हों या डिजायन चाहे जितना भी जटिल हो.'
नई सीरीज के अलावा एचपी का औद्योगिक-ग्रेड जेट फ्यूजन 4200/4210 3डी समाधान पहले से ही बाजार में है, जो विनिर्माण वातावरण के लिए डिजायन किए गए हैं और प्रत्येक पुर्जे को किफायती लागत पर डिलिवर करता है.
और पढ़ें: WhatsApp बिजनेस के दुनिया भर में 50 लाख सक्रिय यूजर्स, लांच किया ये नए फिचर्स
एचपी इंक इंडिया के प्रबंध निदेशक सुमीर चंद्रा ने कहा, 'हमारी अत्याधुनिक तकनीक के साथ डिजायनर और इंजीनियर उत्पादों को फिर से तैयार कर सकते हैं, नई सामग्रियों का लाभ उठा सकते हैं, पारंपरिक विनिर्माण की सीमाओं से ऊपर उठ सकते हैं और तेजी से तथा प्रभावी ढंग से नए उत्पादों का उत्पादन कर सकते हैं.'
Source : IANS