Mobile storage को भरने में ये Whatsapp चैट होती है सबसे बड़ी वजह, ऐसे पाएं छुटकारा

व्हाट्सएप ग्रुप का फीचर होने से भी आज हर यूजर के व्हाट्सएप में कई ग्रुप बने होते है जिसपर रोज इस तरह की कई चीजें आती रहती है. जिसके कारण मोबाइल स्टोरेज की समस्या सर दर्द बना रहता है. तो आइए हम आपको बताते है इससे छुटकारा पाने के कुछ आसान टिप्स.

व्हाट्सएप ग्रुप का फीचर होने से भी आज हर यूजर के व्हाट्सएप में कई ग्रुप बने होते है जिसपर रोज इस तरह की कई चीजें आती रहती है. जिसके कारण मोबाइल स्टोरेज की समस्या सर दर्द बना रहता है. तो आइए हम आपको बताते है इससे छुटकारा पाने के कुछ आसान टिप्स.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Mobile storage को भरने में ये Whatsapp चैट होती है सबसे बड़ी वजह, ऐसे पाएं छुटकारा

Whatsapp

सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का चलन दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म में से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है. इसपर यूजर्स आसानी से फोटो, वीडियो, ऑडियो सहित कई जरूरी डॉक्यूमेंट फाइल्स भी आसानी से भेज सकते है. जिस वजह से लोग हर दिन फोटोज, वीडियोज और मल्टीमीडिया फाइल्स एक-दूसरे को भेजते रहते है. व्हाट्सएप ग्रुप का फीचर होने से भी आज हर यूजर के व्हाट्सएप में कई ग्रुप बने होते है जिसपर रोज इस तरह की कई चीजें आती रहती है. जिसके कारण मोबाइल स्टोरेज की समस्या सर दर्द बना रहता है. तो आइए हम आपको बताते है इससे छुटकारा पाने के कुछ आसान टिप्स. जिसकी मदद से आप अपने फोन से गैर जरुरी चीजे आसानी से हटा कर मोबाइल की स्टोरेज खाली कर सकते है.

Advertisment

एंड्रायड फोन यूजर्स के लिए-

 1. एप ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉट्स में क्लिक करें.

2. इसके सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं और यहां डेटा और स्टोरेज यूसेज ऑप्शन में क्लिक करें.

3. अब स्टोरेज यूसजे ऑप्शन में क्लिक करें.

4. यहां फिर आपको घटते क्रम में उन चैट्स की लिस्ट नजर आ जाएगी, जो आपके फोन का सबसे ज्यादा स्टोरेज लेते हैं.  ध्यान रहे कि यही चैट्स सबसे ज्यादा डेटा भी इस्तेमाल करते हैं.

और पढ़ें: बढ़ते साइबर अपराध के दौर में ऐसे रहें सावधान, इन आसान टिप्स की मदद से पहचानें फेक Facebook आईडी

आईफोन यूजर्स के लिए

- व्हाट्सएप ओपन करें और एप के नीचे (bottom) में सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं.

- इसके बाद डाटा और स्टोरेज यूसेज ऑप्शन में क्लिक करें.

- अब स्टोरेज ऑप्शन में क्लिक करें.

- यहां आप घटते क्रम में उन चैट की लिस्ट देख सकते हैं जो सबसे ज्यादा स्पेस लेते हैं.

Source : News Nation Bureau

Social Media WhatsApp mobile Social Messaging App Whatsapp mobile storage
      
Advertisment