logo-image

आप सांता क्लॉज को भेज सकते हैं अपने दोस्तों के पास, ये रहा आसान तरीका

इस क्रिसमस आप सांता क्लॉज को अपने परिवार और दोस्तों के पास विश करने भेज सकते हैं. जानिए, क्या करना होगा

Updated on: 24 Dec 2020, 10:37 AM

नई दिल्ली:

24 दिसंबर की शाम को क्रिसमस ईव कहा जाता है. शाम से क्रिसमस का जश्न शुरू हो जाता है. ऐसे में लोग एक दूसरे को बधाई देना शुरू कर देते हैं. अगर कोई एक दूसरे से मिल कर बधाई नहीं दे पाता तो वो पूरी कोशिश करता हेै कि वो अपनी भावनाएं सटीक रूप से सामने वाले को जाहिर कर पाए. वैसे तो व्हाट्सएप पर बहुत सारे स्टिकर्स हैं लेकिन त्यौहारों के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में खुद सांता क्लॉज से विश कराना हो या क्रिसमस से जुड़े और भी मजेदार स्टीकर भेजने हों तो बेहद आसान तरीका हम बताएंगे. तो बस आपको इन आसान से दिए स्टेप्स को फॉलो करना है.

1) सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जा कर क्रिसमस स्टीकर फॉर व्हाट्सएप सर्च करना है.

2) आपके पास ढेर सारे ऑप्शंस आ जाएंगे जिनमें से आप कोई भी चुन सकते हैं.

देखें लाइव टीवी- न्यूज़ नेशन लाइव टीवी

3) आपको इनमें से कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. हम आपको Christmas Stickers Pack WAStickerApps के बारे में बताएंगे.

4) इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करने पर फोन की स्क्रीन पर आपको ढेर सारे स्टीकर पैक्स दिखाई देंगे. इनमें से मनचाहा पैक आप ऐड कर सकते हैं. 

5) ऐप आपसे स्टीकर पैक को आपके व्हाट्सएप से जोड़ने की परमिशन मांगेगा. जिसको ऐड करने के बाद उस पैक में मौजूद तमाम स्टीकर आपको अपने व्हाट्सएप पर 'माई स्टीकर्स' में दिखने लगेंगे.

तो अब भेजिए अपने सांता को अपने दोस्तों के पास और कहिए मैरी क्रिसमस.