logo-image

Apple के iPhone 12 और iphone 12 Pro की ऐसे करें प्री-बुकिंग, जानें कीमत और ऑफर्स

इस महीने की शुरुआत में ‘Hi-Speed’ इवेंट के दौरान लॉन्च हुए Apple के लेटेस्ट iPhone 12 और iPhone 12 Pro की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. 30 अक्‍टूबर से ये दोनों ही iPhone उपलब्ध हो जाएंगे.

Updated on: 23 Oct 2020, 05:11 PM

नई दिल्ली:

इस महीने की शुरुआत में ‘Hi-Speed’ इवेंट के दौरान लॉन्च हुए Apple के लेटेस्ट iPhone 12 और iPhone 12 Pro की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. 30 अक्‍टूबर से ये दोनों ही iPhone उपलब्ध हो जाएंगे. यदि आज आप iPhone 12 और 12 Pro की बुकिंग करते हैं तो 30 अक्टूबर से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी. दूसरी ओर, iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 mini लेने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. 6 नवंबर से इन दो मॉडलों के लिए प्री-बुकिंग शुरू होगी.

23 अक्‍टूबर दोपहर 12 बजे से iPhone 12 और iPhone 12 Pro के लिए प्री-ऑर्डर्स की शुरुआत हो चुकी है. Apple Online Store, फ्लिपकार्ट और Apple ऑथोराइज्ड रीसेलर्स से इन दोनों फोन की बुकिंग की जा सकती है. 

जानें कीमत

  • iPhone 12 के 64GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये
  • iPhone 12 128GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये
  • iPhone 12 256GB वेरिएंट की कीमत 94,900 रुपये.
  • iPhone 12 Pro के 128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये
  • iPhone 12 Pro 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये
  • iPhone 12 Pro 512GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये.

जानें ऑफर्स

HDFC क्रेडिट कार्ड से iPhone 12 खरीदने वाले ग्राहकों को 6,000 रुपये कैशबैक और 6 महीने के लिए No Cost EMI का ऑप्शन मिलेगा. दूसरी ओर, iPhone 12 Pro खरीदने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये कैशबैक और 6 महीने के लिए No Cost EMI का ऑप्‍शन मिलेगा.

HDFC डेबिट कार्ड ग्राहकों को iPhone 12 और iPhone 12 Pro खरीदने वालों को 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. हालांकि 26 दिसंबर तक ही यह ऑफर उपलब्ध है.