Amazon से सस्ते में कैसे खरीदें कार और बाइक एक्सेसरीज, जानें यहां

Amazon से सस्ते में कार और बाइक एक्सेसरीज खरीदने के लिए हम इन सभी स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. 

author-image
Publive Team
New Update
How to buy car and bike accessor

car and bike accessor ( Photo Credit : Social Media)

Bike and Car Accessories from Amazon Deals : कार और बाइक एक्सेसरीज खरीदने के लिए हमें काफी परेशानी होती है और सहीं प्रोडक्ट के बारे में कोई जानकारी न होने के चलते हम खरीदारी नहीं कर पाते हैं. तो आज हम जानेंगे कि हम इसे कैसे खरीद सकते हैं. यहां आपको सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है. तो चलिए जानते हैं. Amazon से सस्ते में कार और बाइक एक्सेसरीज खरीदने के लिए हम इन सभी स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. 

Advertisment

अमेजन वेबसाइट या ऐप खोलें: अपने डेस्कटॉप या मोबाइल डिवाइस पर अमेजन वेबसाइट या ऐप खोलें.

सर्च करें: Amazon की सर्च बार में "कार एक्सेसरीज" या "बाइक एक्सेसरीज" टाइप करें और एंटर बटन को दबाएं. वहीं आप चाहें तो अलग-अलग प्रोडक्ट को खरीदने के लिए भी सर्च बार में जाकर सर्च कर सकते हैं. 

मिलने वाले डील्स देखें: सर्च बार में आपको प्रोडक्टो की एक लिस्ट दिखाई देगी. बायो व्यूज के लिए, "Today's Deals" वाले लिंक पर क्लिक करें जो बायो व्यूज पर मिलता है. इससे आपको प्रोडक्ट पर मिलने वाले छूट की लिस्त मिल जाएगी.

लाइटनिंग डील्स चेक करें: अमेजन आमतौर पर "Today's Deals" में लाइटनिंग डील्स प्रोवाइट करता है, जो कुछ लिमिटेड टाइम के साथ आता है. आप वहां जाकर देख सकते हैं कि कोई आपके पसंद का प्रोडक्ट मौजूद है या नहीं. 

कूपन्स का यूज करें: कुछ प्रोडक्टो के लिए क्लिकेबल कूपन उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप चेकआउट के समय लागू कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट पर ज्यादा बचत कर सकते हैं.

प्रोडक्ट की तुलना करें: खरीदारी से पहले हमेशा कीमतो की तुलना करें, ताकि आप यह कंफर्म कर सकें कि आपको उचित कीमत पर बेस्ट प्रोडक्ट मिल रहा है.

 इन स्टेप को फॉलो कर के आप Amazon पर अपनी बजट और जरूरतो के अनुसार कार और बाइक एक्सेसरीज पर छूट पा सकते हैं.

Amazon पर मिलने वाले बाइक एक्सेसरीज

1 - हेलमेट

2 - बाइक लॉक

3 - पैनियर बॉक्स या सेल्ड

4 - बाइक कवर

5 - स्मार्टफोन माउंट

Amazon पर मिलने वाले कार एक्सेसरीज

1 - डैशकैम

2 - कार कवर

3 - फ्लोर मैट्स

4 - गाड़ी की बैटरी चार्जर

ये केवल कुछ एक्सेसरीज प्रोडक्ट हैं, जिन्हें ज्यादा तर बाइक और कार के लिए यूज किया जाता है. आप अमेजन पर और भी कई तरह के प्रोडक्ट देख सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Amazon bike accessories car and bike accessories news How to
      
Advertisment