Honor भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इसमें Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G शामिल हैं, जिन्हें भारत में 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च की तारीख नजदीक आते ही Honor ने Honor 200 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है. इनमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,200mAh की बैटरी दी गई है. प्रो मॉडल में हीट डिसिपेशन के लिए वेपर चैंबर और टेलीकम्युनिकेशन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कंपनी की इन-हाउस C1 RF दी गई है. तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Honor 200 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशन
Honor 200 5G सीरीज सेगमेंट की पहली दूसरी जनरेशन की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी, जो इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कार बैटरी के नक्शेकदम पर चलती है. दोनों में 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी होने की बात कही गई है. चार्जिंग तकनीक का दावा है कि यह Honor 200 Pro की बैटरी को केवल 41 मिनट में पूरी तरह से चार्ज कर देती है. फोन 66W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
हीट डिसिपेशन एरिया
Honor 200 Pro में थर्मल मैनेजमेंट के लिए 36,881 मिमी के हीट डिसिपेशन एरिया के साथ स्टेनलेस-स्टील वेपर चैंबर होगा। हॉनर का दावा है कि हॉनर 90 की तुलना में नए वेपर चैंबर में डिसिपेशन एरिया में 10% की बढ़ोतरी हुई है। यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा जिसकी CPU क्लॉक स्पीड 3GHz तक होगी. इसमें बेहतर टेलीकम्युनिकेशन क्षमताओं और इंटरनेट कनेक्शन के लिए कंपनी का C1+ RF एन्हांसमेंट चिपसेट भी होगा.
AI-बेस्ड स्मार्ट फंक्शनलिटी
वेनिला ऑनर 200 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC के साथ आएगा. इस सीरीज में Android 14 पर बेस्ड लेटेस्ट MagicOS 8.0 के साथ AI-बेस्ड स्मार्ट फंक्शनलिटी की एक सीरीज शामिल होगी. फोन में 12GB तक मेमोरी और 512GB तक स्टोरेज होगी.
चीन और यूरोप में लॉन्च
बता दें कि Honor 200 सीरीज को पहले चीन और यूरोप में लॉन्च किया गया था. ऑनर 200 और ऑनर 200 प्रो का ग्लोबल वर्जन भी स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 और स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट पर चलता है. कीमत की बात करें तो यह लगभग 53,500 रुपये के साथ आता है. वहीं प्रो मॉडल की कीमत लगभग 74,800 रुपये है.
Source : News Nation Bureau