Nokia 5.4 स्‍मार्टफोन को फ्लैश सेल में खरीदने का आज शानदार मौका, जानें कितनी मिल रही छूट

हाल ही में लांच किए गए Nokia के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 5.4 को आज 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे पहली बार फ्लैश सेल के लिए उपलब्‍ध कराया जा रहा है. यह फ्लैश सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रहा है.

हाल ही में लांच किए गए Nokia के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 5.4 को आज 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे पहली बार फ्लैश सेल के लिए उपलब्‍ध कराया जा रहा है. यह फ्लैश सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रहा है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Nokia5 4

Nokia 5.4 स्‍मार्टफोन को फ्लैश सेल में खरीदने का आज शानदार मौका( Photo Credit : File Photo)

हाल ही में लांच किए गए Nokia के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 5.4 को आज 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे पहली बार फ्लैश सेल के लिए उपलब्‍ध कराया जा रहा है. यह फ्लैश सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रहा है. फ्लिपकार्ट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, Nokia 5.4 स्‍मार्टफोन खरीदने के लिए Flipkart Axis Bank का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5% की छूट दी जाएगी. Nokia 5.4 स्‍मार्टफोन की खासियत की बात करें तो 48 मेगापिक्सल सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप होगा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा. दिखने में खूबसूरत इस फोन में पावर बैकअप के रूप में 4,000mAh की बैटरी होगी और इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. 

Advertisment

Nokia 5.4 स्‍मार्टफोन में 6.39 इंच का एचडी+ (720x1,560 पिक्सल्स) डिस्प्ले होगा. यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर काम करेगा. हालांकि यह एंड्रॉइड 11 रेडी स्‍मार्टफोन है. Nokia 5.4 स्‍मार्टफोन 6 जीबी तक की रैम, 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्‍ध है. इस स्‍मार्टफोन की स्टोरेज को Micro SD कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

डस्क और पोलर नाइट दो कलर में लांच हुए इस स्‍मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा और रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्‍मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Nokia 5.4 स्‍मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी. इसके अलावा इस स्‍मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है. इस स्‍मार्टफोन को दो वैरिएंट में लांच किया गया है. 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये तो 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये होगी. आज फ्लैश सेल में इस पर छूट मिलेगी. 

भारत में Nokia 5.4 स्‍मार्टफोन का मुकाबला Realme 7 स्‍मार्टफोन से हो सकता है. Realme 7 स्‍मार्टफोन में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. Realme 7 को मिस्ट ब्लू या मिस्ट व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है. रियलमी के इस स्‍मार्टफोन में 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यह MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है. 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस रियलमी 7 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है.

Source : News Nation Bureau

nokia Nokia Smartphone Nokia 5.4 Nokia 5.4 Flash Sale Nokia 5.4 Specification
      
Advertisment