logo-image

क्रोमकास्ट के साथ नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स को जोड़ने की Google की तैयारी

गूगल (Google) अपने क्रोमकास्ट स्ट्रीमिंग डिवाइस और नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स को एकीकृत करने की दिशा में काम कर रहा है.

Updated on: 15 Nov 2020, 02:31 PM

सैन फ्रांसिस्को:

गूगल (Google) अपने क्रोमकास्ट स्ट्रीमिंग डिवाइस और नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स को एकीकृत करने की दिशा में काम कर रहा है. हाल के एक रिपोर्ट में इस तरह के एकीकरण की ओर इशारा किया गया था और अब गूगल (Google) ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी इस तरह के एक सॉल्यूशन पर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: पढ़ने के बाद गायब हो जाएगा मैसेज, फेसबुक मैसेंजर और इंस्‍टाग्राम में आ रहा कमाल का फीचर

क्रोमकास्ट और नेस्ट या पुराने गूगल होम में पहले से ही एक लिंक था, जिसकी मदद से गूगल असिस्टेंट डिवाइस से वॉयस के साथ यूजर्स क्रोमकास्ट को कंट्रोल करने में सक्षम थे, लेकिन आने वाले समय में इसे और भी उपयोगी बनाए जाने पर बात चल रही है.

यह भी पढ़ें: 10 हज़ार से भी कम कीमत में LG ने भारत में लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर

भविष्य में नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स की मदद से टीवी से ही साउंड को नियंत्रित किया जा सकेगा, लेकिन इसमें लिमिटेशन इस बात की रहेगी कि यह तभी काम करेगा, जब यूजर क्रोमकास्ट से कंटेंट को स्ट्रीम करेगा. गूगल द्वारा इस प्लान को कब तक जारी किया जाएगा, इसके बारे में कोई पुख्ता खबर नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि निकट भविष्य में इसके कभी भी आने की संभावना है.