Google जल्द लॉन्च करेगा Pixel 9 सीरीज के चार स्मार्टफोन, कीमत का खुलासा

Google Pixel 9 सीरीज जल्द ही भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होगी. इस सीरीज के सभी फोन की कीमत का खुलासा हो गया है. कीमत जानने के लिए पढ़ें ये खबर.

author-image
Publive Team
New Update
Google Pixel 9  1

Google Pixel 9( Photo Credit : Social Media)

Google ने अपने Made By Google इवेंट की घोषणा कर दी है, जिसमें वह अपने Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन पेश करेगा. यह इवेंट 13 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. इस सीरीज में Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल किए जाएंगे. Google ने अब तक इन फोन के डिटेल्स पर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन ऑनलाइन इसके डिटेल्स सामने आ रहे हैं. Pixel 9 सीरीज के बारे में और ज्यादा अटकलों और अफवाहों की उम्मीद है, लेकिन अब यूरोप में इन डिवाइसों की कीमत का खुलासा हो गया है. तो चलिए जानते हैं.

Advertisment

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Google Pixel 9 सीरीज की कीमत

बता दें कि  Pixel 9 चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में आएगा, जिसमें ब्लैक, वाइट, पिंक और लाइट ग्रीन शामिल है. पिक्सेल 9 की कीमत 128 जीबी वैरिएंट के लिए लगभग 80,000 रुपये और 256 जीबी वैरिएंट के लिए लगभग 88,700 रुपये है. 

Pixel 9 Pro सीरीद की कीमत

Pixel 9 Pro को भी चार कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें ब्लैक, वाइट, पिंक और लाइट ग्रीन शामिल है. स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो यह अपेक्षित कीमतों के साथ आते हैं, जिसमें 128 जीबी के लिए लगभग 97,500 रुपये, 256 जीबी के लिए लगभग 1,06,400 रुपये और 512 जीबी के लिए लगभग 1,18,000 रुपये हैं. वहीं Pixel 9 Pro को मानक Pixel 9 की तुलना में ज्यादा कैमरा फैसिलिटी के साथ एक प्रीमियम पेशकश के रूप में पेश किया जाएगा.

Pixel 9 Pro XL की कीमत

Pixel 9 Pro XL भी Pixel 9 Pro के समान ही आंतरिक स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है, लेकिन इसमें बड़ी स्क्रीन होगी. कीमत की बात करें तो 128 GB के लिए लगभग 1,06,400 रुपये, 256 GB के लिए लगभग 1,15,300 रुपये, 512 GB के लिए लगभग 1,26,900 रुपये और 1 TB मॉडल के लिए लगभग 1,50,000 रुपये हो सकता है. 

Pixel 9 Pro Fold की कीमत

इस इवेंट के दौरान Pixel 9 Pro Fold को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जो कि ओरिजिनल Pixel Fold का उत्तराधिकारी है. यह फोन ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है. इस फोल्डेबल डिवाइस की कीमत 256 जीबी मॉडल के लिए लगभग 1,68,900 रुपये और 512 जीबी मॉडल के लिए लगभग 1,80,500 रुपये हो सकती है.

Source : News Nation Bureau

smartphone Google Pixel Tech Pixel 9 series news Google Pixel 9 Google
      
Advertisment