'Made by Google' इवेंट में आज Pixel 4 Series के स्मार्टफोन्स से उठेगा पर्दा

गूगल आज गूगल पिक्सल 4 सीरीज (Google Pixel 4 Series) को 'मेड बाय गूगल' इवेंट में न्यूयॉर्क में लॉन्च करने जा रही है. इस इवेंट में पिक्सल 4 और पिक्सल 4XL सीरीज लॉन्च की जाएगी.

गूगल आज गूगल पिक्सल 4 सीरीज (Google Pixel 4 Series) को 'मेड बाय गूगल' इवेंट में न्यूयॉर्क में लॉन्च करने जा रही है. इस इवेंट में पिक्सल 4 और पिक्सल 4XL सीरीज लॉन्च की जाएगी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
'Made by Google' इवेंट में आज Pixel 4 Series के स्मार्टफोन्स से उठेगा पर्दा

आज Google Pixel 4 Series से उठेगा पर्दा( Photo Credit : (फाइल फोटो))

गूगल आज गूगल पिक्सल 4 (Google Pixel 4) सीरीज को 'मेड बाय गूगल' इवेंट में न्यूयॉर्क में लॉन्च करने जा रही है. इस इवेंट में पिक्सल 4 और पिक्सल 4XL सीरीज लॉन्च की जाएगी. इसके अलावा इस इवेंट में नेस्ट ब्रैंडेड स्मार्ट स्पीकर्स, पिक्सल बड और कुछ अन्य डिवाइस भी लॉन्च कर सकता है. Pixel 4 फोन्स में ट्रेडिशनल बेजल्स, 90Hz डिस्प्ले और स्क्वायर शेप वाला डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: भारत में एक बार फिर 30 मिनट में बिका Samsung Galaxy Fold Smartphone

गूगल द्वारा Pixel 4 के न्यू यॉर्क वाले लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube के जरिए की जाएगी.  यह इवेंट न्यू यॉर्क में सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है वहीं भारत में यह इवेंट शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

खबरों के मुताबिक गूगल पिक्सल 4 ( Google Pixel 4) की कीमत 64GB वेरिएंट के लिए CAD 1,049.95 (लगभग 56,000 रुपये) और 128GB वेरिएंट के लिए CAD 1,199.95 (लगभग 64,000 रुपये) होगी. वहीं Pixel 4 XL की कीमत 64GB वेरिएंट के लिए CAD 1,199.95 (लगभग 64,000 रुपये) और 128GB वेरिएंट के लिए CAD 1,359.95 (लगभग 72,500 रुपये) होगी.

Google Google Pixel Gadget News In Hindi Gadget Launch Google Pixel 4 Series Google Pixel Smartphones
Advertisment