Google ने हटाए चीन से संबंधित 3,000 फर्जी You Tube चैनल

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव (US Presidential election 2020) होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, इस बीच गूगल (Google) ने जुलाई से सितंबर तक की अवधि में 3,000 से अधिक ऐसे फर्जी यूट्यूब चैनल (Fake You Tube Channel) हटाए हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
google

Google ने हटाए चीन से संबंधित 3,000 फर्जी You Tube चैनल( Photo Credit : IANS)

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव (US Presidential election 2020) होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, इस बीच गूगल (Google) ने जुलाई से सितंबर तक की अवधि में 3,000 से अधिक ऐसे फर्जी यूट्यूब चैनल (Fake You Tube Channel) हटाए हैं, जो चीन से संबंधित एक बड़े स्पैम नेटवर्क (Spam Network) का हिस्सा रहे थे. इनके द्वारा अपने चैनल पर चुनाव को प्रभावित किए जाने संबंधी अभियानों को संचालित किया जा रहा था. कंपनी द्वारा इनका सफाया किए जाने के परिणामस्वरूप अब ये अपने चैनल पर दर्शक जुटा पाने में असमर्थ हैं.

Advertisment

शुक्रवार देर रात गूगल ने अपने एक बयान में कहा, "हमने जितने भी वीडियोज के पहचान किए हैं, उनमें से अधिकतर में लोगों के देखे जाने की संख्या दस से भी कम हैं और इस पर भी असली के यूजर्स के मुकाबले इन्हें स्पैम अकांउट्स से ही देखे गए हैं, जो वर्तमान में सक्रिय नहीं है."

गूगल थ्रेट एनालिसिस ग्रुप टीएजी से शेन हंटले ने कहा, "हालांकि इन नेटवर्क्‍स के द्वारा पोस्ट तो नियमित तौर पर किया जाता रहा है, लेकिन इनमें स्पैम कंटेंट की अधिकता रही है. हमने यूट्यूब पर प्रभावी ढंग से दर्शकों तक इनकी पहुंच नहीं देखी है."

Source : IANS

You Tube Channel एमपी-उपचुनाव-2020 गूगल स्‍पैम नेटवर्क US Presidential Election 2020 पाकिस्‍तान यू ट्यूब चैनल pakistan Spam Network Google
      
Advertisment