Advertisment

तेजी से खत्म हो रही Google Pixel की बैटरी? अगर हां, तो ये है वजह...

गूगल पिक्सल की बैटरी परफॉर्मेंस काफी ज्यादा खराब हो गई है. तमाम यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं, कुछ का कहना है कि फोन को दिन में दो-दो बार चार्ज करना पड़ रहा है, तो कुछ इसे रिस्टार्ट कर रहे हैं...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            12

GOOGLE-PIXEL( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Google Pixel की बैटरी बार-बार हो रही खत्म! अगर आप भी गूगल पिक्सल यूजर हैं, तो इस डिवाइस की बैटरी से जुड़ा इशू आपको भी जरूर परेशान कर रहा होगा. दरअसल बीते कुछ दिनों से न सिर्फ आपके साथ, बल्कि तमाम गूगल पिक्सल यूजर्स की यही शिकायत है. कहा जा रहा है कि फोन की बैटरी परफॉर्मेंस काफी ज्यादा खराब हो गई है. जहां कुछ यूर्जस इसे बार-बार रिस्टार्ट कर रहे हैं, तो कई इसे दिन में दो-दो बार चार्ज कर रहे हैं, मगर फिर भी ये परेशानी जस की तस है. ऐसे में सवाल है कि एकाएक ऐसा क्यों?... तो चलिए जान लें अपनी वो गलती जिस वजह से आपके फोन में ये परेशानी पेश आ रही है...

तो इसलिए हो रही बैटरी ड्रैन...

टैक जानकारों की मानें तो गूगल पिक्सल में बैटरी ड्रैन की समस्या जून में आए हालिया अपडेट की चलते पेश आ रही है. दरअसल इसी महीने गूगल ने अपने फोन पिक्सल के लिए लेटेस्ट अपडेट पेश किया है, जिसमें पिक्सल यूजर्स के लिए सिनेमैटिक वॉलपेपर्स, इमोजी वॉलपेपर और रिकॉर्डिगं ऐप में कई सुधार किए गए हैं. हालांकि इस तरह के कई फीचर्स जहां एक तरफ यूजर्स को नया प्रीमियम एक्सपीरियंस दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस अपडेट से यूजर्स को उनके डिवाइस में बैटरी ड्रैनिंग के इशू से परेशान होना पड़ रहा है. न सिर्फ इतना, बल्कि कई यूजर्स के मुताबिक नया अपडेट इंस्टॉल करने के बाद बैटरी में ओवरहीटिंग भी हो रही है. वहीं कई यूजर्स को मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्या भी आ रही है. 

Tensor chipset बनी मुसीबत

दरअसल Pixel 6 और 7 सीरीज डिवाइस में मौजूद Tensor Chipset कम पावर एफिशिएंट होते हैं. ये Qualcomm Snapdragon Chipset की तुलना में काफी कम पावरफुल भी होते हैं, लिहाजा इसमें नए अपडेट के बाद ज्यादा परेशानी पेश आ रही है. यूजर्स के मुताबिक Pixel 6 और 7 सीरीज डिवाइस को दिन में दो बार चार्ज करना पड़ रहा है. साथ ही नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुड़ी परेशानी भी फेस करनी पड़ रही है. गौरतलब है कि फिलहाल गूगल की ओर से गूगल पिक्सल में आ रही इस तरह की परेशानियों पर कोई आधिकारिक जानकारी जाहिर नहीं की गई है. 

Source : News Nation Bureau

Google Pixel network issue Google Pixel Tech news in hindi tech news Google Pixel latest news Google Pixel news Google Pixel battery issue
Advertisment
Advertisment
Advertisment