Google Pixel 9 Pro Fold के डिजाइन लीक्स और लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, इस नए फोल्डेबल डिवाइस को ताइवान की NCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को पूरी तरह से खोलने पर बेहतर फ्लैट डिजाइन मिलता है, जो पिछले पिक्सल फोल्ड से काफी बेहतर है. लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि Pixel 9 Pro Fold में बेहतर क्रीज कंट्रोल और पतले बेजल्स होंगे. अंदर का सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के ऊपरी राइट कोने में मौजूद है, जबकि रियर कैमरा मॉड्यूल चौकोर लुक में आएगा. इस फोन को 13 अगस्त को Google Made by Google इवेंट में लॉन्च किया जाएगा.
लॉन्च इवेंट सुबह 10 बजे PT पर मनाया जाएगा, जिसका मतलब भारत में रात 10.30 बजे लाइव देखा जा सकता है.
Google Pixel 9 Pro फोल्ड कैमरा और कीमत
आधिकारिक टीजर में डुअल-पिल-शेप्ड कैमरा कटआउट के साथ एक शानदार डिजाइन दिखाया गया है. कैमरे रियर पैनल के उपर लेफ्ट कोने में लगाए गए हैं. Pixel 9 Pro Fold, ओरिजिनल Pixel Fold का उत्तराधिकारी है, जो ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है. इस फोल्डेबल डिवाइस की कीमत 256 जीबी मॉडल के लिए लगभग 1,68,900 रुपये और 512 जीबी मॉडल के लिए लगभग 1,80,500 रुपये हो सकती है.
टीजर में Google Pixel 9 Pro को भी इसी तरह दिखाया गया है. आने वाला डिवाइस अपने पिछले डिवाइस Google Pixel 8 Pro के डिजाइन जैसा ही दिखता है. डिवाइस के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा, फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस के साथ एक छोटा कैमरा डेको दिया गया है.
Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL अंतर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में एक जैसा ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सेटअप होगा, लेकिन स्क्रीन साइज और बैटरी में अंतर होगा, जिससे यूजर को स्टैंडर्ड और बड़े मॉडल के बीच चुनाव करने का मौका मिलेगा.
Pixel 9 Pro को चार कलर में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें ओब्सीडियन, पोर्सिलेन, हेजल और पिंक कलर शामिल है. स्टोरेज ऑप्शन और उनकी अपेक्षित कीमतों के बारे में बात करें तो 128 जीबी के लिए लगभग 97,500 रुपये, 256 जीबी के लिए लगभग 1,06,400 रुपये और 512 जीबी के लिए लगभग 1,18,000 रुपये हैं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau