logo-image

Google ने आरसीएस-बेस्ड मैसेज सर्विस पर आधारित चैट फीचर शुरू किया

गूगल (Google) ने एक बयान में कहा है कि हमने एंड्रॉयड पर सभी के लिए अपने चैट फीचर को लॉन्च कर दिया है, ताकि मैसेज करने के अनुभव को मॉडर्न बनाया जा सके.

Updated on: 23 Nov 2020, 10:56 AM

नई दिल्ली :

गूगल (Google) ने अपने मैसेज सर्विस में चैट फीचर की शुरुआत की है, जो ओपन रीच कम्युनिकेशन सर्विसेज (आरसीएस) के मानक पर आधारित है. इस चैट फीचर में एसएमएस टेक्स्ट मैसेजिंग को अपग्रेड किया जाएगा ताकि लोग वाई-फाई या डेटा का उपयोग कर बेहतर क्वॉलिटी के फोटोज और वीडियोज सेंड व रिसीव कर सकें, चैट कर सकें, जान सकें कि कब मैसेज पढ़ा गया है, रिएक्शन शेयर कर सकें और साथ ही ज्यादा मजेदार और इंगेजिंग ग्रुप चैट का आनंद ले सकें.

यह भी पढ़ें: एसके टेलीकॉम और सैमसंग ने मिलकर बनाया एडवांस्ड 5जी क्लाउड सिस्टम

एंड्रॉयड पर सभी के लिए अपने चैट फीचर को किया लॉन्च
गूगल ने एक बयान में कहा है कि हमने एंड्रॉयड पर सभी के लिए अपने चैट फीचर को लॉन्च कर दिया है, ताकि मैसेज करने के अनुभव को मॉडर्न बनाया जा सके. अब दुनिया में मैसेज का उपयोग करने वाला कोई भी अपने कैरियर या सीधे गूगल से इस मॉडर्न चैट फीचर का इस्तेमाल कर सकता है.