Advertisment

एंड्रॉयड टीवी पर सीमित फीचर्स के साथ आया गूगल डुओ पर कॉल रिसीव नहीं कर सकते

वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल डुओ को इसके आने के चार साल बाद एंड्रॉयड टीवी पर उपलब्ध कराया जा रहा है। गूगल ने इस हफ्ते यह कहते हुए ऐप के आने पर बात की कि इसे एंड्रॉयड टीवी के लिए बीटा में उपलब्ध कराया जाएगा.

author-image
Sunil Mishra
New Update
WhatsApp Image 2020 09 13 at 15 58 34

एंड्रॉयड टीवी पर आया गूगल डुओ पर कॉल रिसीव नहीं कर सकते( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल डुओ (Google Duo) को इसके आने के चार साल बाद एंड्रॉयड टीवी (Android TV) पर उपलब्ध कराया जा रहा है। गूगल (Google) ने इस हफ्ते यह कहते हुए ऐप के आने पर बात की कि इसे एंड्रॉयड टीवी के लिए बीटा में उपलब्ध कराया जाएगा. 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए अपने फोन या कंप्यूटर (Phone or Computer) से गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में जाकर ऐप को टीवी पर इंस्टॉल किया जा सकेगा या फिर एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म (Android TV Plateform) पर उपलब्ध गूगल मार्केटप्लेस (Google Marketplace) के माध्यम से भी इसे सीधे तौर पर इंस्टॉल किया जा सकता है.

हालांकि, ऐसा नहीं है कि इसे इंस्टॉल कर लेने के बाद ही इसका उपयोग किया जा सकेगा. डुओ को होम स्क्रीन या ऐप ट्रे में शामिल किया जा सकेगा. इसे केवल सेटिंग ऐप या साइडलोड लॉन्चर के इस्तेमाल से ही ओपन किया जा सकता है.

वॉयस कॉल के लिए यह अपने रिमोट कंट्रोल में पहले से मौजूद माइक्रोफोन का इस्तेमाल करता है, लेकिन यूजर्स के लिए फिलहाल एंड्रॉयड टीवी पर गूगल डुओ पर आए कॉल को रिसीव करना संभव नहीं होगा. ये कुछ ऐसी चीजें हैं जिस पर गूगल आने वाले समय में काम करेगा.

Source : IANS

Android TV गूगल गूगल प्‍ले स्‍टोर गूगल मार्केट प्‍लेस Google Duo Google Play Store Google Marketplace गूगल डुओ वीडियो कॉलिंग Duo App Tray Google Video Calling App
Advertisment
Advertisment
Advertisment